इन 5 जगहों पर बड़े धूमधाम और अनोखे तरीके से मनाई जाती है दुर्गा पूजा…

हिंदू धर्म में दुर्गा पूजा का बड़ा विशेष महत्व है । यह हिंदू धर्म का सबसे लंबे समय तक चलने वाला पर्व है जो कि तकरीबन 10 दिनों तक चलता है । इस पर्व के विषय में लोगों की धारणा है की इस दौरान मां दुर्गा अपने नहीहर यानी कि अपने पिता के घर आती हैं और इसको लेकर सारे लोग धूमधाम से श्रद्धालु उनका स्वागत करते हैं उनको अपने घर रखते हैं और इस पूजा के बाद उन्हें खुशी से हालांकि नम आंखों से विदाई देते हैं ।
दुर्गा पूजा भारत देश के कई राज्यों में मनाई जाती है और प्रत्येक राज्यों में मनाए जाने का अनोखा अनोखा तरीका है आइए जानते हैं वह कौन सी जगह है जहां एक अलग तरीके से दुर्गा पूजा मनाई जाती है ।
1. कोलकाता पश्चिम बंगाल
अगर दुर्गा पूजा की बात हो तो धूमधाम से मनाई जाने वाली श्रेणी में पश्चिम बंगाल यानी कि कोलकाता का नाम सुमार रहता है । यहां के स्थानीय लोग बड़ी धूमधाम से दुर्गा पूजा मनाते हैं इन लोगों की धारणा यह है कि इस वक्त मैं अपने पिता के घर आती हैं और उन का तहे दिल से स्वागत किया जाना चाहिए ।इस खुशी में वे सड़क किनारे पंडाल बनाते हैं। यह पंडाल बांस की डंडियों से बने होते हैं और इसे अच्छी तरह से सजाए जाते हैं। बता दे पंडाल के अंदर मां दुर्गा की एक सुंदर मूर्ति होती हैं। दुर्गा पूजा का उत्सव और अनुष्ठान सभी नौ दिनों तक होते हैं। दुर्गा पूजा के समय आप पंडालोंदर्शन के लिए जायेंगे, तो आप मां दुर्गा और देवताओं को परोसे जाने वाले प्रसाद का आनंद ले सकते हैं। इस उत्सव का आनंद आप कोलकाता के अलावा सिलीगुड़ी, जलपाई सिलीगुड़ी, जलपाईगुड़ी, बीरभूम और बांकुरा जाकर भी ले सकते हैं।
2. अहमदाबाद गुजरात
नवरात्रि और दुर्गा पूजा को धूमधाम से मनाने में अहमदाबाद गुजरात का भी नाम आता है। जी हां यह भूमि पहले भी महात्मा गांधी के जन्म भूमि के नाम से सुप्रसिद्ध है ।यहां भगवान राम को रावण पर मारे जाने की याद में धूमधाम से दुर्गा पूजा का त्योहार मनाते हैं। यहां आप रात भर आतिशबाजी देख सकते हैं। साथ ही राम के जीवन, सीता के संघर्ष और राम की विजय का पाठ करने के लिए नाटक, नृत्य या गीत का आयोजन होता है, जिसका आनंद आप उठा सकते हैं । गुजरात में सांस्कृतिक कार्यक्रम के तौर पर डांडिया और गरबा नृत्य का भी आयोजन किया जाता है ।आप यहां दुर्गा पूजा घूमने के लिए लक्ष्मी विलास पैलेस, नवलखी ग्राउंड, सरखेज-गांधीनगर राजमार्ग और अन्य जगह पर जा सकते हैं ।
3. मुंबई महाराष्ट्र
मायानगरी और बॉलीवुड का केंद्र मुंबई भी दुर्गा पूजा धूमधाम मनाने के लिए जाना जाता है। इस पर्व के दौरान मुंबई की चमक दमक एक अलग रूप से दिखाई पड़ती है। यहां के आम नागरिक तो क्या बॉलीवुड के बड़े सितारे इन पर्व में शामिल होने में शुमार रहते हैं । यहां भी जगह जगह पर पंडाल लगाए जाते हैं और माता की मूर्ति बिठाकर धूमधाम से पूजा पाठ की जाती है । यहां इस पूजा के दौरान आपको ट्रेडिशनल खाने का भी आनंद लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है ।
4. दिल्ली
भारत की राजधानी नई दिल्ली में भी दुर्गा पूजा बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है । दिल्ली में भी देखा जाता है कि बड़ी धूमधाम से दुर्गा पूजा मनाई जाती है बड़े-बड़े पंडाल लगाए जाते हैं जागरण का जो है आयोजन दिखा जाता है और बड़े बड़े सितारे भी इस आयोजन का हिस्सा बनने को तैयार रहते हैं । बता दे राजधानी दिल्ली में दुर्गा पूजा के समय जो है काफी भीड़ देखी जाती है जगाओ जगहों पर लोगों की भीड़ मंदिरों पर नजर आती है और लोग धूमधाम से पूजा मनाते हैं ।
5. बिहार और झारखंड
दुर्गा पूजा को धूमधाम से मनाने में बिहार और झारखंड का भी नाम आता है बता दे पौराणिक तरीके से दुर्गा पूजा को बिहार और झारखंड में मनाते हुए देखा जाता है । मुख्य रूप से मिथिला समाज जो है वह इस पूजा में नेतृत्व करते हैं और इस पूजा का सटीक रूप से आयोजन करते हैं । बिहार झारखंड में रामलीला नाटक और महाप्रसाद वितरण भंडारा इत्यादि का आयोजन किया जाता है । इस अवसर पर गांव में शहरों में मेले देखे जाते हैं और यह कहीं ना कहीं एक रोजगार का शाधन भी माना जाता है । बिहार झारखंड में कलश स्थापना के लिए लंबी कतार लगती है महिलाओं की वही बेलभरनी और इत्यादि में भी उसी प्रकार की भीड़ दिखाई देती है ।
तो यह थे वह भारत के 5 राज्य जहां की दुर्गा पूजा बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है यहां की दुर्गा पूजा एक अलग ख्याति के लिए जानी जाती है ।