आज रात से सुधरेगी बिजली ,अधिकारियों ने किया दावा, जानिए क्यों थी बिजली की स्तिथि बद्दतर !
आज रात से सुधरेगी बिजली ,अधिकारियों ने किया दावा, जानिए क्यों थी बिजली की स्तिथि बद्दतर !

राज्य झेल रहा था बिजली संकट।आज से राज्य में बिजली दुरुस्त।
राँची:-
पिछले 48 घंटे से बिजली सप्लाई में आई परेशानी को आज दुरुस्त कर लिया गया है।बिजली विभाग के अधिकारी बताते हैं कि आज दोपहर से राज्य के सभी ग्रिड को फुल लोड बिजली दी जा रही है। मुख्य परेशानी 2 दिनों से तेनुघाट प्लांटबमें तकनीकी त्रुटि आने की वजह से हुई थी।
साथ ही ntpc से मिलने वाली बिजली में भी 3000 मेगावाट की कमी आई थी।ntpc के थर्मल पॉवर प्लांट में परेशानी आने की वजह से ये अप्रतियासित परेशानी राज्य को झेलनी पड़ी थी।
बिजली विभाग में अधिकारी बताते हैं कि केंद्र सरकार सरकार की IEX में 600 मेगावाट बिजली की पंचिंग की गई थी पर हमें सिर्फ 50मेगावाट ही मिल पाया हैं।
हालांकि अब आज से बिजली व्यवस्था फिर से दुरुस्त कर ली गई है और किसी भी तरीके की परेशानी फिलहाल देखने को नहीं मिलेगी। उम्मीद है कि सभी ग्रिड को फुल लोड बिजली दी जाएगी