गले लग मनाया, दोनों गाल पर किस… कक्षा में टीचर को मनाते इस गोलू का वीडियो देखा आपने

कहते हैं कि बच्चे भगवान का रूप होते हैं, दुनिया में शायद कोई ऐसा हो जो बच्चों से प्यार न करता हो और उनके मनाने पर न मिले. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बच्चा अपनी स्कूल टीचर को मनाते हुए दिखाई दे रहा है.

नाराज़ मैडम को मानते हुए इस बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया में हो रहा है वायरल।

बच्चा अपनी नाराज टीचर का मनाने के लिए पहले तो बातों से कोशिश करता है लेकिन जब वह नहीं मानती हैं तब उन्होंने गालों पर किस कर देता है, बच्चे के इस अंदाज के सभी दिवाने हो गए. 1 मिनट 26 सेकेंड के इस वीडियो में जब बच्चा अंत में गलती न करने का वादा करता है तब टीचर उसे माफ कर देती है. ये वीडियो छपरा जिला नाम के एक ट्वीटर हैंडर से शेयर किया गया है.

वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हुआ वायरल

इस पर मैडम उससे प्रॉमिस करने के लिए कहती है और दोबारा क्लास में शैतानी न करने के लिए बोलती है. यह सुनकर स्टूडेंट काफी खुश हो जाता है और मैम के दोनों गालों पर किस करता है. इस पर क्लास में बैठी मैम भी उसके गाल पर किस करती हैं. इस पूरे वीडियो को क्लास में मौजूद किसी शख्स ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. ट्विटर पर @ChapraZila नाम के अकाउंट द्वारा इस वीडियो को शेयर किया गया और कैप्शन में लिखा, ‘ऐसा स्कूल मेरे बचपन में क्यों नहीं था.’ इसे अभी तक साढ़े सात लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Exit mobile version