जिया खान सुसाइड केस में CBI की स्पेशल कोर्ट ने सूरज पंचोली को किया बरी
जिया खान सुसाइड केस में CBI की स्पेशल कोर्ट ने सूरज पंचोली को किया बरी

बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान की मौत मामले में 10 साल बाद फैसला आ गया है। मुंबई की सीबीआई की विशेष अदालत ने सूरज पंचोली को बरी कर दिया है। बता दे की कोर्ट ने सबूतों के अभाव में जिया खान के एक्स बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली को मामले से बरी कर दिया है। सीबीआई कोर्ट में सूरज पंचोली अपनी मां जरीना वहाब के साथ पहुंचे थे। आपको बता दे की जिया 3 जून 2013 को मुंबई स्थित अपने घर में मृत पाई गई थीं। इस घटना में सूरज पंचोली पर एक्ट्रेस को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया था।
इस मामले की जांच जुहू पुलिस कर रही थी और जांच के दौरान 7 जून 2013 को जिया खान के घर से पुलिस को 6 पन्नों का हाथ से लिखा हुआ सुसाइड नोट मिला था। इसके बाद मुंबई पुलिस ने 11 जून 2013 को बॉलिवुड एक्टर आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली को जिया को खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था।
आपको बता दें कि 10 साल से ये मामला कोर्ट में था और इस मामले में आज सूरज पंचोली को बरी कर दिया । बताते चलें की जिया खान की मां राबिया भी शुक्रवार को कोर्ट में मौजूद थीं। जाहिर तौर पर वह इस फैसले से बेहद नाखुश दिखीं। कानूनन राबिया खान अब हाईकोर्ट में सीबीआई स्पेशल कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील दायर करेंगी।