The kerela story ने कई फिल्मों को छोड़ा पीछे , जाने दो दिन में कितना रहा कलेक्शन
The kerela story ने कई फिल्मों को छोड़ा पीछे , जाने दो दिन में कितना रहा कलेक्शन

अदा शर्मा स्टारर फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The kerala Story) को सिनेमाघरों में 5 मई को रिलीज कर दिया गया है। बता दें की इस फिल्म को लेकर काफी विवाद बना हुआ है और इसे बैन तक करने की मांग की गई थी। विवादों के बीच रिलीज की गई इस फिल्म को दर्शकों से थिएटर्स में अच्छा रिस्पांस मिला रहा है । क्रिटिक्स से भी पॉजिटिव रिस्पांस मिला। वहीं, मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल कर दिया। इसने महज दो ही दिन में कमाई के मामले में ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) तक को पीछे छोड़ दिया है। आपको बता दे की ये फिल्म ने ओपनिंग डे के साथ-साथ दूसरे दिन कितना कलेक्शन किया है।
जाने पहले और दूसरे दिन कितना रहा कलेक्शन
अदा शर्मा स्टारर फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर जहां बैन लगाने की मांग की जा रही थी। वहीं, इसने बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की ‘सेल्फी’ और कार्तिक आर्यन की ‘शहजादा’ समेत ‘द कश्मीर फाइल्स’ तक को पीछे छोड़ दिया है। जहां फिल्म ने पहले दिन 8.03 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं, ‘सेल्फी’ ने पहले दिन 2.55 करोड़ और ‘शहजादा’ ने 6.50 करोड़ का बिजनेस किया था। इसके साथ ही ‘द केरल स्टोरी’ के दूसरे दिन के कलेक्शन में बंपर उछाल देखने के लिए मिली है। जानकारी के मुताबिक इसने 11 से 12 करोड़ की कमाई की है। ऐसे में फिल्म का कुल कलेक्शन महज दो दिन में 19 से 20 करोड़ हो गया है।
असल जिंदगी से जुड़ी है कहानी
द केरल स्टोरी’ की कहानी असल जिंदगी पर आधारित है। पहले इसे लेकर बताया जा रहा था कि ये 32000 हजार महिलाओं की कहानी है, लेकिन विवादों के बाद मेकर्स ने साफ किया था कि ये केवल 3 महिलाओं की रियल लाइफ से जुड़ी कहानी है। इसमें दिखाया गया है कि हिंदू और क्रिश्चियन महिलाएं कैसे इस्लाम और आईएसआईएस ज्वॉइन कर लेती है और इसके बाद उनका कैसे ब्रेन वाश किया जाता है ।