हर रोज बढ़ रहे है आई फ्लू के मरीज , प्रत्येक दिन गोड्डा में 10 से 15 मरीज हो रहे संक्रमित
हर रोज बढ़ रहे है आई फ्लू के मरीज , प्रत्येक दिन गोड्डा में 10 से 15 मरीज हो रहे संक्रमित

हर रोज बढ़ रहे है आई फ्लू के मरीज
हर रोज बढ़ रहे है आई फ्लू (कंजक्टिवाइटिस) के मरीज । झारखंड में प्रत्येक दिन आई फ्लू से संक्रमित हो रहे है सैकड़ों मरीज । गोड्डा जिले में भी पिछले दिनों से आज तक लगभग 200 मरीज आई फ्लू से संक्रमित हो चुके है और सभी सदर अस्पताल में इलाज करवाने पहुंच रहे है । वहीं मरीजों में बच्चे बूढ़े सभी संक्रमित हो रहे है लेकिन खास कर बच्चों पर इसका ज्यादा असर हो रहा है । कारण है की स्कूल में बच्चे सभी के साथ बैठते है और इसी में किसी एक भी बच्चे संक्रमित होने पर सभी बच्चों के संक्रमित होने का खतरा रहता है ।
क्या है लक्षण ?
वहीं अगर लक्षण की बात करे तो आई फ्लू मुख्यरूप से वायरल या बैक्टीरियल होता है। इसमें आंखों में लालिमा, खुजली, चिपचिपापन, दर्द की समस्या होती रहती है। इसे ठीक होने में एक या दो सप्ताह लग सकते हैं। इस संक्रमण का खतरा किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकता है इसलिए सभी लोगों को बचाव के उपाय करते रहना चाहिए ।
क्या कहते है डॉक्टर ?
वहीं आई स्पेशलिस्ट डॉक्टर अंगेश सिन्हा ने बताया की ज्यादा तर बच्चे आई फ्लू से संक्रमित हो रहे है , क्यों की ये संक्रमण से फैलता है और स्कूल कॉलेज में जब बच्चे एक साथ बैठते है और एक भी संक्रमित होते है तो सभों में फैलने की संभावना होती है । वहीं उन्होंने बताया की फिलहाल सभी को भीड़भाड़ जैसे जगहों से बचना होगा , पोखर तालाब में नहाने से बचना होगा , और जो संक्रमित हो चुके है उन्हे चश्मा का इस्तेमाल करना चाहिए , जिससे दूसरों को संक्रमण न हो ।
वहीं डॉक्टर सुनील ने बताया की प्रत्येक दिन ओपीडी में 10 आई फ्लू से संक्रमित आ रहे है और दवाई में हमलोग सिप्रोफ्लोक्सासिन आई ड्रॉप, क्लोरोमाइसेटिन और आई ऑइंटमेंट दिया जा रहा है ।