फ्री फायर गेम से हुआ प्यार , प्रेमी से मिलने प्रेमिका बंगाल से भागकर पहुंची गोड्डा
फ्री फायर गेम से हुआ प्यार , प्रेमी से मिलने प्रेमिका बंगाल से भागकर पहुंची गोड्डा

फ्री फायर गेम से हुआ प्यार , प्रेमी से मिलने प्रेमिका बंगाल से भागकर पहुंची गोड्डा ।
गोड्डा- डिजिटल दौर में मोबाइल फोन जहां एक ओर ज्ञान अर्जित करने का बेहतर संसाधन है वहीं दूसरी ओर मोबाइल फोन के बच्चों पर नकारात्मक प्रभाव डाल रहे हैं , नकारात्मक प्रभाव का एक मामला प्रकाश में आया है जहां गोड्डा प्रखंड का एक लड़का मोबाइल फोन में फ्री फायर गेम खेलने के दौरान बंगाल की एक लड़की से दोस्ती कर बैठे बाद दोस्ती प्यार में बदल और लड़की बंगाल से अपने घर वालों को छोड़कर अपने प्रेमी से मिलने गोड्डा आ पहुँची । इसके बाद लड़की ने लड़की को अपनी नानी घर महागामा के दिघी गांव में रख दिया वहीं दूसरी ओर लड़की के परिजनों ने बंगाल के एक थाने में लड़की के गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराया ,
वहीं इस मामले की जानकारी के बाद गोड्डा उपायुक्त जीशान कमर और गोड्डा एसपी नाथू सिंह मीणा के निर्देश पर गोड्डा एसडीओ जेसी बिनीता करकट्टा , थाना प्रभारी गरजेश कुमार , बीडीओ रौशन कुमार , जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी रितेश कुमार , गठित टीम के द्वारा छानबीन कर लड़की के पिता का काउंसलिंग किया गया और लड़की को महागामा के दिखी गांव से बुलाया गया , और अब गोड्डा डीसी जिसान कमर और गोड्डा एसपी नाथू सिंह मीणा के निर्देश पर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में गुरुवार को लड़की को सुरक्षित बंगाल लड़की के परिजनों के पास भेजा गया ।