झारखंड की खबरेराजनीति

पाकिस्तान जिंदाबाद नारा मामले में प्राथमिकी दर्ज, AIMIM प्रत्याशी भी बने नामजद

पाकिस्तान जिंदाबाद नारा मामले में प्राथमिकी दर्ज, AIMIM प्रत्याशी भी बने नामजद

पाकिस्तान जिंदाबाद नारा मामले में प्राथमिकी दर्ज, AIMIM प्रत्याशी भी बने नामजद

गिरिडीह। डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसिलमिन (AIMIM) द्वारा आयोजित सभा में AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के भाषण के दौरान दर्शक दीर्घा से पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगने की बात सामने आने पर जिला प्रशासन ने कार्यवाई की है. जिले के डीसी और एसपी के निर्देश पर वीडियो अवलोकन दल के द्वारा भाषण के दौरान रिकॉर्ड वीडियो का अवलोकन किया गया. इसके बाद इस संदर्भ में संबंधित उड़नदस्ता दल, डुमरी के द्वारा डुमरी थाना में एआइएमआइएम के प्रत्यासी अब्दुल मोबिन रिजवी, पार्टी नेता मुजफ्फर हसन नूरानी एवं अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्रशासन ने इसे लेकर प्रेस बयान जारी किया है. प्रशासन का कहना है कि वीडियो के अवलोकन में यह पाया गया कि यह कृत्य आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है एवम सांप्रदायिक सद्भावना को बिगाड़ने का प्रयास है. इधर डुमरी थाना प्रभारी पवन कुमार सिंह ने भी प्राथमिकी की पुष्टि की है.

 

 

 

 

 

यहां बता दें कि बुधवार को डुमरी के केबी हाई स्कूल मैदान में AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने जनसभा को सम्बोधित किया था. इस सभा के दौरान एक दर्शक द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया गया था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button