झारखंड की खबरे
गोड्डा में इतने बड़े सांप को देख हैरत मेरा गए वन विभाग के कर्मी।

- गोड्डा के लोहिया नगर में करीबन 6 फ़ीट से भी अधिक बड़ा स्पेक्टिकल कोबरा निकलने से अफरातफरी मच गई।वन विभाग के कर्मियों ने भी माना कि उनके द्वारा पकड़े गए सापो में से ये सांप सबसे बड़ा हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक लोहिया नगर स्थित लड्डू झा के घर में वह सांप पहली बार देखा गया जिसके बाद उन्होंने वन विभाग की टीम से संपर्क किया और वन विभाग की टीम की ओर से राजीव कुमार मोदी और उनकी टीम इस सांप को रेस्क्यू करने के लिए मौके पर पहुंची । उन्होंने बताया कि अब तक के कार्यकाल में उनके लिए यह सांप सबसे बड़ा है उन्होंने यह भी बताया कि इस स्पेक्टिकल कोबरा का वजन 2 kg और इसकी लंबाई लगभग 6 फीट है। - राजीव कुमार मोदी ने यह भी बताया कि वह गोड्डा में सांप को बचाने के लिए एक मुहिम भी चला रहे हैं जहां सूचना मिलने के बाद वह मौके पर पहुंचकर सांपों का रेस्क्यू करते हैं। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम के द्वारा स्पेक्टिकल कोबरा को ठीक प्रकार से रेस्क्यू कर लिया गया है और वन विभाग टीम इसे लेकर अपने साथ चले गई है। वन विभाग की टीम की ओर से यह भी बताया गया कि यह सांप जो है काफी जहरीला होता है और इसका आकार भी काफी बड़ा और यह वजनदार भी होता है। वन विभाग के कर्मियों के द्वारा यह भी गुहार लगाया गया सांपों को मारा ना जाए बल्कि उन्हें वन विभाग की टीम को सुपुर्द कर दिया जाए। मौके पर पहुंचे कर्मियों ने यह भी बताया कि गोड्डा के लोगों ने इस सांप को उनके हवाले कर एक उदाहरण पेश किया है।
.मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा यह कहा जा रहा है की गोड्डा में अब तक का यह सबसे बड़ा सांप और सबसे जहरीला सांप है। कुछ लोगों का तो यह कहना है कि गोड्डा में इतना बड़ा सांप पहली बार देखा गया है ।