पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कहा की उनके पूर्वज पहले यादव थे , सामंतो के डर से मुस्लिम बनने पर हुए मजबूर
पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कहा की उनके पूर्वज पहले यादव थे , सामंतो के डर से मुस्लिम बनने पर हुए मजबूर

लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं के अलग अलग बयान आ रहे है लेकिन इस बार कुछ अलग ही बात सामने आई बता दें की कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और गोड्डा के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने विवादित बयान देते हुए कहा कि हमारा भी धर्मांतरण हुआ है. लेकिन यह धर्मांतरण औरंगजेब ने जबरन नहीं कराया, बल्कि सामंतों की प्रताड़ना से परेशान होकर हमारे लोग अपनी स्वेक्षा से राजी हुए थे, उन्होंने ये भी कहा कि उनके पूर्वज पहले हिन्दू और यादव थे. लेकिन सामंती सोच वाले लोगों ने इतना ज्यादा प्रताड़ित किया कि उनके दादा परदादा धर्मांतरण के लिए मजबूर हो गए. उन्होंने कहा कि हमें मंदिरों में नहीं जाने दिया जाता था. हमारी बहु बेटियों की इज्जत खतरे में थी.
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता फुरकान अंसारी पत्रकारों से बातचीत करते हुए बीजेपी पर हमला किया.उन्होंने कहा की मंडरिया जाति है, पहले ये लोग अपना सरनेम मंडल लगाते थे. इसी प्रकार बड़ी संख्या में महतो, यादव आदि भी हैं, जिन्होंने हिन्दू धर्म को छोड़ कर इस्लाम का रास्ता अख्तियार किया.
सामंती लोगों के डर से बने थे मुस्लिम
फुरकान अंसारी ने ये भी कहा कि उनके पूर्वज भी मुस्लिम नहीं बनना चाहते थे, लेकिन सामंती लोगों ने इतना प्रताड़ित किया कि लोग खुद ही कन्वर्जन कराने लगे. इसके लिए औरंगजेब ने कोई दबाव नहीं दिया था, और ना ही इसके लिए किसी अन्य ने कोई जबरदस्ती की. बल्कि यह सौहार्दपूर्ण तरीके से कन्वर्जन था. उन्होंने कहा कि झारखंड में सामंतों ने गरीबों और दलितों को सताने में कोई कसर नहीं छोड़ी. हमारी बहू-बेटियों के साथ भी जुल्म हुए, उनका शोषण किया गया.
इरफान अंसारी भी विवादित बयान देने में माहिर
पूर्व सांसद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता फुरकान अंसारी के बेटे भी विवादित बयान देने में माहिर हैं , बता दें की इरफान अंसारी जामताड़ा के विधायक हैं ,वहीं उन्होंने जामताड़ा में हनुमान मंदिर बनवाकर योगी सरकार को चुनौती दी थी साथ ही एक दफा अपने बयान में उन्होंने महगामा को मिनी पाकिस्तान भी बता दिया था ।