All Newsदेश दुनिया

G20 समिट आने वाले खास मेहमानों को सोने व चांदी के बर्तनों में परोसा जाएगा भोजन और अलग से बहुत कुछ खास

G20 समिट आने वाले खास मेहमानों को सोने व चांदी के बर्तनों में परोसा जाएगा भोजन और अलग से बहुत कुछ खास

G20 समिट:- आने वाले खास मेहमानों को सोने व चांदी के बर्तनों में परोसा जाएगा भोजन और अलग से बहुत कुछ खास

आगामी G20 शिखर सम्मेलन में आने वाले खास मेहमानों को सोने चांदी के बर्तनों में परोसा जाएगा भोजन, हालांकि अलग-अलग होटल के मैनेजर ने अपनी तरफ से अलग-अलग बहुत तरह के स्वादिष्ट और प्रफुल्लित मेनू तैयार किए हैं । उसी के आकलन से भोजन कराए जाने वाले बर्तनों को इस प्रकार ढांचा दिया जाएगा, कि उसमें साफ-साफ अपने भारत की संस्कृति को दिखाया जा सके।

राजधानी दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन की तैयारी धूमधाम से हो चुकी है । जहां आने वाले खास मेहमानों को अपने देश की संस्कृति और विरासत का महसूस करने के लिए सभी जोर-जोर से लगे हैं। इस बर्तन को बनाने के लिए लगभग 11 होटल अपने होटल से खास खास बर्तन भेज रहे हैं, जिसमें आपका चाहिता होटल आईटीसी ताज भी शामिल है। आपको पता होगा बीते दिन अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को भारत की कोकरी इतनी अच्छी लगी थी, कि वह उपहार के तौर पर यहां से अपने साथ कोकरी लेकर गए थे।

जिस कंपनी के तरफ से यह बर्तन बनाया जा रहा है। उसे कंपनी के मालिक ने यह जानकारी साझा किया है, कि यह बर्तन हमारे यहां तीन पीढियां से बनाने का काम कर रहे हैं। जिसकी झलक आपको भारत में अलग-अलग जगह पर नजर आती है । उनकी यह कोशिश हमेशा रहेगी कि विदेशी मेहमानों को भारत की संस्कृति और सरलता का अनुभव उनका भोजन के टेबल पर ही हो जाए।
बनाए गए बर्तनों में जयपुर उदयपुर बनारस से लेकर कर्नाटक तक की कलाकारी की गई है। बर्तन को बनाने में कई दिन कई समय लग गए जिन पर आपको मेक इन इंडिया का थीम भी देखने को मिलेगा। कंपनी के मुताबिक जी-20 अपनी होटल की तरफ से कॉपी भेज रहे हैं। जिसकी सुरक्षा की व्यवस्था के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

पुख्ता इंतजाम के साथ बर्तन बनाए जाने के बाद उन्हें हर आइडेंटिटी के लैब में टेस्ट किया जाएगा। इसके बाद होटल वालों से पूछा जाएगा कि उसकी जैसी मांग होती है। उसी हिसाब से उन बर्तनों को डिजाइन भी दिया जाएगा जिस प्रकार पहले महाराजाओं के थाली के हिसाब से पांच-पांच 6 कटोरी के साथ पेपर और नमक के लिए अलग से चांदी सोने का डिब्बा भी होगा।
आपको यह जानकारी कैसी लगी आज की-20 की मेजर बनी हमारा देश भारत कर रहा है यह बहुत ही बड़े गर्व की बात है इसमें क्या और कुछ खास हो सकता है हमारे विदेशी मेहमानों के लिए अपनी राय कमेंट में जरूर साझा करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button