दूसरी वीकेंड पर भी गदर 2 की कमाई जारी , रविवार को भी बंपर कमाई की उम्मीद
दूसरी वीकेंड पर भी गदर 2 की कमाई जारी , रविवार को भी बंपर कमाई की

गदर 2 फिल्म आने से पहले ही रिकॉर्ड तोड कमाई को लेकर चर्चा में थी । वहीं पिछले दिनों बॉक्स ऑफिस पर गदर 2 की रफ्तार धीरे धीरे कम होती नजर आ रही थी । लेकिन दूसरे वीकेंड की शुरुआत होते ही सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म ने लंबी छलांग लगा दी है, जिसके साथ ही 300 करोड़ पार करने के बाद अब नया आंकड़ा हासिल करने को तैयार है, जिसके चलते दूसरी फिल्में चाहे रजनीकांत की जेलर हो या अक्षय कुमार की ओह माय गॉड यानी ओएमजी 2 भी पीछे छूटती हुई दिखाई देगी । इसे सुनकर फैंस को काफी खुशी आने वाली है ।
नौवें दिन कितनी हुई कमाई?
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, शनिवार यानी नौंवे दिन गदर 2 ने 32 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई 336.13 करोड़ हो गई है । वहीं दुनियाभर में कमाई की बात करें तो फिल्म ने अब तक 369 करोड़ का कलेक्शन पूरा कर लिया है ।जबकि यह जेलर के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मुकाबले अभी भी कम है ।
गदर 2′ से पिछड़ी ‘ओएमजी 2’
‘गदर 2’ फिलहाल कमाई के मामले में ‘ओएमजी 2’ से काफी आगे है. फिल्म हर दिन कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है. हालांकि अब भी ये फिल्म साल की सबसे बड़ी हिट पठान से कुछ पीछे है. ऐसे में देखना ये होगा कि ये फिल्म रविवार को कितनी कमाई कर पाती है.