प्रेम प्रसंग में की गई युवती की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

Chatra : जिले के सदर थाना क्षेत्र के छोटकी देवरिया में नाबालिक युवती की ब्लाइंड मर्डर केस का 24 घंटे के अंदर सदर थाना पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्या में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने न सिर्फ गिरफ्तार कर लिया बल्कि हत्या में प्रयुक्त चाकू, तीन विभिन्न कंपनियों के मोबाईल के साथ साथ युवकी का दुपट्टा और हत्या के समय युवक द्वारा पहना गया कपड़ा (खून लगा हुआ) भी बरामद किया है।
गिरफ्तार हत्यारों में अनमोल पांडेय, अमित पांडेय तथा राजदीप पांडेय तीनों देवरिया का नाम शामिल है। घटना की जानकारी देते हुए एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि अनमोल पांडेय के साथ मृतका का प्रेम प्रसंग चल रहा था। परंतु इन दिनों दोनों का संबंध खराब चल रहा था। इसी बात का बदला लेने के लिए अनमोल ने षड्यंत्र रचकर अपने अन्य दो दोस्तों के साथ मिलकर इसकी हत्या की साजिश रची और रात के अंधेरे में उसे बुलाकर गला रेतकर उसकी हत्या कर दी।
उन्होंने आगे बताया कि मामले के उद्भेदन को लेकर एसआईटी टीम का गठन किया गया था । जिसमें एसडीपीओ अविनाश कुमार के अलावे थाना प्रभारी मनोहर करमाली, पुअनी बीना कुमारी, निरंजन कुमार सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। उन्होंने आगे बताया कि इस कांड के उदभेदन के लिए डॉग स्क्वायड के साथ साथ मोबाइल ट्रेकर टीम का भी सहयोग लिया गया।