डायन प्रथा के रोकथाम को लेकर गोड्डा पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान
डायन प्रथा के रोकथाम को लेकर गोड्डा पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

गोड्डा – ग्रामीण क्षेत्रों में डायन प्रथा जैसा अंधविश्वास आज भी देखने को मिलता है , जहा ग्रामीण क्षेत्रों में किसी की तबीयत खराब होने पर लोग उस मरीज़ का इलाज कराने से ज्यादा उसे झाड़-फूंक कराकर ठीक कराने में अधिक विश्वास रखते हैं , या फिर कि किन्हीं के घर में किसी प्रकार की कोई परेशानी होने पर लोग लोग इसे टोना टोटका का नाम देकर गांव की गरीब और मानसिक रूप से विक्षिप्त महिलाओं पर डायन का दोष लगाते हैं और इसके बाद उसे शारीरिक यातना और मानसिक प्रताड़ित करते हैं , इसी कड़ी में आज गोड्डा पुलिस द्वारा डायन प्रथा के रोकथाम को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में और हॉट बाजारों में जाकर जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें गोड्डा के मुफ्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हरिपुर गरवन्ना में पहुंच कर एसडीओ गोड्डा , बीडीओ गोड्डा , मुफ्सिल थाना के थाना प्रभारी गर्जेश कुमार , JSI अमित अभिषेक के साथ पुलिस बल ने लोगों को डायन बिसाही जैसे अंधविश्वास से निकलने के लिए बताया गया ।
वही महागामा थाना द्वारा भी मोहनपुर हाट में आज थाना जागरूकता अभियान चलाया गया , वहीं थाना प्रभारी ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि ऐसी कुरीतियां ना केवल महिलाओं बल्कि समाज को भी नकारात्मक विचार धारा से ग्रसित करती है ।