ब्रिटेन के राजा के राज्याभिषेक में गोड्डा के बेटी होगी शामिल
ब्रिटेन के राजा के राज्याभिषेक में गोड्डा के बेटी होगी शामिल

ब्रिटेन में आज आयोजित होने वाले राज्याभिषेक कार्यक्रम में गोड्डा की बेटी भी हिस्सा लेने वाली है. बता दें की बंदनवार गांव की बेटी इरा दुबे इस विशेष समारोह में हिस्सा लेने वाली है. इससे इरा के परिवार और बाकी लोग काफी खुश हैं और खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं
बताते चलें की प्रिंस चार्ल्स के राज्याभिषेक में भारतीय मूल की इरा दुबे किंग्स स्कॉलर के रूप में हिस्सा लेगी. परंपरा के अनुसार, वेस्टमिंस्टर स्कूल लंदन के किंग्स स्कॉलर जो स्कॉलरशिप एग्जाम में सफल होते हैं, वे इस समारोह का हिस्सा होते हैं. इरा का जन्म भारत में हुआ है और वे मूल रूप से झारखंड के गोड्डा जिले के बंदनवार की रहने वाली हैं. फिलहाल वह लंदन के वेस्टमिंस्टर स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं. ये स्कूल 500 साल पुराना है, जो ब्रितानी परंपरा का अभिन्न हिस्सा है. यहां के छात्र राजा और रानी के अभिनंदन समारोह में 1540 ईस्वी से शामिल होते रहे हैं. ये छात्र राजा रानी का अभिवादन करते हैं. लेकिन जानकारी के मुताबिक, पहली बार इस समारोह में छात्राएं भाग ले रही हैं. इरा दुबे के अनुसार, ये बदलती परंपरा का संकेत है.
वही उनके परिवार वालो ने मीडिया से बात करते हुए बताया की यह हमारे लिए बहुत गौरव का क्षण है , इरा के दादा शशिधर दुबे सेवानिवृत्त शिक्षा विभाग के अधिकारी रहे हैं और पिता समीर दुबे पेशे से इंजीनियर हैं. इरा की मां का नाम ऋतु दुबे है. इन सबके साथ उनके बड़े पापा सत्यप्रकाश दुबे समेत सभी ने अपनी बिटिया की उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ये संपूर्ण राज्य के लिए गौरव का क्षण है