गोड्डा का रेलगाड़ी वाला स्कूल।यहाँ रेल के डब्बे में होती हैं पढ़ाई।

गोड्डा का मध्य विद्यालय लोगैय इन दिन चर्चा का केंद्र हैं।दरअसल स्कूल का रंगरोगन औऱ इसका एक अलग रूप लोगो को आकर्षित करता हैं।स्कूल को रेलगाड़ी की तरह रंग कर उसे आकर्षित बनाया गया हैं।
स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि 2017 में जब वो स्कूल में पदस्थापित हुए थे तो ये स्कूल भी एक आम स्कूल था।फिर उन्होंने अरवल राजस्थान के स्कूल की तस्वीर व्हाटसप पर देखी थी जिसे रेलगाड़ी के तरह बनाया गया था।उससे प्रेरित हो उन्होंने इस स्कूल को भी रेल गाड़ी(smart education express) बना दिया।
दरअसल स्कूल का रंग रोगन कुछ ऐसा है मानो पटरी पर कोई रेलगाड़ी खड़ी हो।
दरवाजे से लेकर खिड़कियां सभी को रेल की तरह पेंट किया गया हैं जिससे बच्चे स्कूल की ओर आकर्षित होते है।
स्कूल में रेल no के रूप में स्कूल का कोड लिखा गया हैं।वही क्लास को S1,S2,S3 से डिकोड किया गया हैं।स्कूल के दीवारों पर खूबसूरत कोट्स लिखे हैं।साथ ही स्कूल में 5 स्टार भी बनाए गए है जिससे पता चलता हैं कि स्कूल सभी स्तर से अव्वल हैं और इसे जिला प्रशासन ने 5star दिया हैं। स्कूल का नाम भी स्मार्ट एजुकेशन एक्सप्रेस रखा गया है।
स्कूल के प्रिंसिपल md बलुद्दीन ने बताया कि जब वो स्कूल में बतौर शिक्षक आए थे तो उस दौरान स्कूल का अटेंडेंस कम हुआ करता था।पर अब जब स्कूल इस तरह से आकर्षित हुआ हैं तो स्कूल में बच्चे भी अधिक पहुँच रहे है।
जिस दिन ये ट्रेन नुमा बना आसपास के बच्चो में मानो उमंग था और वो उत्सव के तरह स्कूल पहुँच रहे थे।
उन्होंने बताया कि इस स्कूल की खूबशूरती और साफ सफाई को देखते हुए इस स्कूल को कई पुरस्कार भी मिले है।रघुवर सरकार के वक़्त इस स्कूल की तस्वीर राँची के प्रोजेक्ट भवन में भी लगाई गई थी।।स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से निकाली जाने वाली वार्षिक पुस्तक में भी स्कूल के बेहतरी के जिक्र किया गया हैं
वही इस वर्ष भी स्कूल को जिले भर के स्वक्ष स्कूलो में अव्वल पाया गया हैं और स्कूल को पुरस्कृत भी किया गया हैं।