महिला ने भागलपुर मायागंज से चुराया बच्चा, बरारी पुलिस ने किया गिरफतार।
महिला ने भागलपुर मायागंज से चुराया बच्चा, बरारी पुलिस ने किया गिरफतार।

बीते दिन बुधवार की देर रात गोड्डा के एक निजी सनराइज अस्पताल से भागलपुर के बरारी थाना से आई पुलिस ने गोड्डा पुलिस की मदद से भागलपुर के मायागंज अस्पताल से चोरी हुए नवजात शिशु को बरामद किया. बता दें कि इस नवजात शिशु ने बीते दिन 18 जून को रात के 11:00 बजे भागलपुर के मायागंज में जन्म लिया था जिसे एक महिला चुराकर गोड्डा ले आई थी. जिनकी शिकायत पीड़ित परिवार द्वारा बरारी थाना में दर्ज किया गया था. वही बरारी थाना पुलिस ने छानबीन की तो पुलिस को सीसीटीवी कैमरे में एक महिला की तस्वीर देखी जिसमें चेहरा स्पष्ट नहीं था. जिसके बाद पुलिस को चोरी किए गए स्थान से महिला का एक बैग मिला जिसमें महिला का पता लिखा हुआ था. जिसकी मदद से बरारी पुलिस गोड्डा पहुंची और गोड्डा पुलिस की मदद से नवजात को गोड्डा के एक निजी अस्पताल से बरामद किया गया.
वहीं गोड्डा के सनराइज अस्पताल के कर्मी शहनवाज ने बताया कि इस नवजात को 19 जून को सुबह के करीब 9:30 बजे मीना मरांडी पिता ताला मरांडी के नाम से एडमिट कराया गया था. जिस नवजात की तबीयत काफी नाजुक थी और नवजात का ऑक्सीजन लेवल मेंटेन नहीं था और इसके साथ सांस तेज़ चल रही थी. और नवजात नहीं जन्म के समय से ही गंदा पानी पी लिया था जिस वजह से अस्पताल में भर्ती किए जाने के बाद नवजात को एनआईसीयू में रखा गया था.
वहीं अस्पताल में भर्ती करते वक्त मीना मरांडी से पूछ ताछ की गई थी तो उन्होंने बताया था कि इस बच्चे का जन्म गोड्डा के ही किसी निजी महिला चिकित्सक के क्लीनिक में शिशु का जन्म हुआ था । वहीं बरारी पुलिस के अस्पताल पहुंचने के बाद जब पुलिस ने नवजात के अपने दादी व पिता से पहचान कर आए तो उनकी दादी व पिता ने शिशु की पहचान कर ली. और शिशु को उनकी असली परिजनों को सौंपा गया.