देश दुनिया

एप्पल जासूसी मामले पर सरकार का पलटवार, ‘भारत ही नहीं बल्कि 150 देशों को भेजा गया अलर्ट

एप्पल जासूसी मामले पर सरकार का पलटवार, भारत ही नहीं बल्कि150 देशों को भेजा गया अलर्ट

देश में विपक्षी नेताओं की कथित फोन टैपिंग के आरोपों के आरोपों पर बवाल मचा हुआ है. विपक्षी नेताओं का कहना है कि उन्हें एप्पल कंपनी की ओर से चेतावनी संदेश मिले हैं, जिसमें स्टेट-स्पांसर अटैकर्स उनके आईफोन और दूसरी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की जासूसी कर रहे हैं । इन आरोपों पर अब सरकार की ओर से केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मोर्चा संभाला है. उन्होंने मंगलवार को प्रेस वार्ता में कहा कि जो लोग देश का विकास नहीं देखना चाहते, वे इस तरह की विनाशकारी राजनीति में लगे हैं. केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने कहा कि एप्पल की ओर से इस तरह का चेतावनी संदेश केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर के 150 देशों के लोगों को भेजा गया है ।

कंपनी ने अनुमान के आधार पर भेज दिया अलर्ट’

अश्विनी वैष्णव (IT Minister Ashwini Vaishnav) ने कहा, ‘Apple की ओर से भेजे गए ईमेल से समझा जा सकता है कि उनके पास कथित जासूसी की कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है बल्कि उन्होंने एक अनुमान के आधार पर सब लोगों को यह अलर्ट (Apple iPhone Espionage Alert) भेज दिया है ।यह अलर्ट पूरी तरह अस्पष्ट है. उन्होंने कहा कि अब Apple ने स्पष्टीकरण भी जारी किया है कि आलोचकों के आरोप सच नहीं हैं ।

 

 

आलोचकों के पास बड़ा मुद्दा नहीं

केंद्रीय आईटी मंत्री ने कहा, ‘जब भी इन आलोचकों के पास कोई बड़ा मुद्दा नहीं होता है, तो वे इस बात का राग अलापने लगते हैं कि उनकी जासूसी करवाई जा रही है. उन्होंने कुछ साल पहले भी यह कोशिश की थी ।इसके बाद हमने मामले उचित जांच की, जिसकी निगरानी कोर्ट की ओर से की गई लेकिन उसमें कुछ नतीजा नहीं निकला ।कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी आरोप लगाया कि उनके दो बच्चों के फोन हैक कर लिए गए थे, जबकि ऐसा कुछ हुआ ही नहीं था ।

इन विपक्षी नेताओं ने लगाया आरोप

बता दें कि मंगलवार को शशि थरूर, राघव चड्ढा, प्रियंका चतुर्वेदी और असदुद्दीन ओवैसी समेत कई विपक्षी नेताओं ने आरोप लगाया कि उनके ऐप्पल डिवाइस कथित हैकिंग का शिकार हुए हैं ।नेताओं ने अपने Apple फोन पर मिले चेतावनी के कथित स्क्रीनशॉट भी साझा किए ।तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा, जो ‘पूछताछ के बदले पैसे’ के आरोपों का सामना कर रही हैं और जिन्हें इस मामले में लोकसभा एथिक्स पैनल ने तलब किया है, उन्हें भी एप्पल (Apple iPhone Espionage Alert) से चेतावनी संदेश मिला है ।

अडानी को छूते ही एजेंसियों का इस्तेमाल

इस बीच, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ‘एप्पल चेतावनी संदेश’ को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा हैं । उन्होंने कहा कि वह लोगों का ध्यान वास्तविक मुद्दों से भटकाने की कोशिश कर रही है ।एक प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि जैसे ही अडानी को छुआ जाता है, खुफिया एजेंसियों, सीबीआई और जासूसी का इस्तेमाल किया जाता है.” विपक्षी सांसदों के हैकिंग (Apple iPhone Espionage Alert) के आरोपों का जिक्र करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि उनके कार्यालय में भी कई लोगों को एप्पल की ओर से यह वार्निंग मिली है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button