अंकिता हत्याकांड पर राज्यपाल ने किया तलब।

अंकिता हत्याकांड का मामला धीरे-धीरे अब संगीन होता नजर आ रहा है.जहां दुमका में पिछले 2 दिनों से धारा 144 लागू कर दिया जा चुका है.वही आज झारखंड के राज्यपाल ने इस पूरे मामले पर संज्ञान ले लिया है। राज्यपाल ने दोपहर 1:30 पर डीजीपी और गृह सचिव को तलब किया है। और पूरे मामले पर जानकारी लेने के लिए उनसे बात की जाएगी।
बता दे कि कल देर रात जब अंकिता का शव उसके घर पर पहुँचा तो भारी संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती उसके घर के बाहर की गई थी। दुमका पुलिस कप्तान के साथ-साथ दुमका के उपायुक्त खुद अंकिता के मोहल्ले में ही लोगों को समझाने का काम कर रहे थे। भीड़ उग्र ना हो इसे लेकर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती के साथ साथ वज्र वाहन की भी तैनाती उसके घर के बाहर की गई थी।।
कल शव देर से पहुंचने पर जहां ग्रामीण थोड़े आक्रोशित दिख रहे थे।तो वही पुलिस उन्हें समझाने का प्रयास कर रही थी अंकिता के शव को उसके घर पर पहुँचने पर ग्रामीणों ने थोड़ी नारेबाजी की।
जिसके बाद आज तमाम सुरक्षा व्यवस्था के बीच अंकिता के शव का दाह संस्कार कराया गया।।