क्या सच मे चले गई हेमन्त सोरेन की सदस्यता।

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सदस्यता रद्द की खबर लगातार हो रही है। कितनी सत्यता है इस खबर में आप पढ़ सकते हैं।
दरअसल मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन माइनिंग लीज मामले पर ECI(ELECTION COMMISION OF INDIA) ने राज्यपाल को रिपोर्ट सौंप दी हैं।
अभी राज्यपाल दिल्ली से लौटे भी नही थे कि हेमन्त सोरेन की सादस्त रद्द होने की बात सामने आने लगी।
दरअसल अब तक चल रही खबर सूत्रों पर चल रही हैं।
राजभवन इस पूरे मामले पर आधिकारिक रूप से कोई पुष्टि नहीं कर रहा कि हेमंत सोरेन की सदस्यता रद्द हो चुकी है। 11:55 में राज्यपाल दिल्ली एयरपोर्ट से निकलेंगे और करीबन 3:00 बजे राजभवन पहुंचने के बाद राज्यपाल ऐलान कर सकते हैं कि हेमंत सोरेन की सदस्यता जा चुकी है।
इससे पहले लगातार निशिकांत दुबे कटाक्ष करते नजर आ रहे है।
उन्होंने लिखा है कि “RSS के संस्कारों ने मुझे बड़ा किया,मेरा परिवार इमरजेंसी में जेल गया,भाजपा जैसी पार्टी ने मेरे जैसे छोटे कार्यकर्ता को सांसद बनाया जिसके नेतृत्व कर्ता माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी पर हमें गर्व है।घोषणा थी कि अगस्त पार नहीं होगा,वहीं हुआ चुनाव आयोग का पत्र राज्यपाल जी को पहुँचा”