झारखंड की खबरे
दुमका समीप बारापलासी में भीषण सड़क दुर्घटना, कार और ट्रक की आमने सामने टककर
दुमका समीप बारापलासी में भीषण सड़क दुर्घटना, कार और ट्रक की आमने सामने टककर
दुमका समीप बारापलासी में भीषण सड़क दुर्घटना, कार और ट्रक की आमने सामने टककर
TEAM_JILLATOP : शुक्रवार की दोपहर तकरीबन 1:00 बजे सुबह के दुमका के समीप बड़ापलासी के पास एक ट्रक और एक स्विफ्ट डिजायर कार की आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई l
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्विफ्ट डिजायर कार के परखच्चे उड़ गए
बताया जा रहा है कि कार दुमका की तरफ से आ रही थी और भला तलाशी जा रही थी तभी ओवरटेक करने के दरमियान स्विफ्ट डिजायर कार जाकर तक से लड़ गई
घायलों को अस्पताल ले जाया गया है आसपास के लोगों ने बताया कि जिस स्थिति में कार सवारों को कार से बाहर निकाला गया उससे यह कह पाना मुश्किल है कि उनकी जान बच पाएगी या नहीं