
आज रात होटवार जेल में रहेंगे IAS छवि रंजन।
राँची:-2011 बैच के IAS अधिकारी छवि रंजन को आज ED ने गिरफ्तारी के बाद जेल भेज दिया है। दरअसल कल देर रात करीबन 10:00 बजे ही आईएएस अधिकारी छवि रंजन को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था। आईएस छवि रंजन पर आरोप था कि उन्होंने सेना की जमीन को फर्जी तरीके से बेचा था। और जिस जमीन की बिक्री हुई थी उसके कागजात फाइल से गायब थे। जिसके बाद ED ने छवि रंजन से पूछताछ सुरु की थी।
पूछताछ की प्रक्रिया की कड़ी अगर हम आपको बताएं तो 13 अप्रैल को छवि रंजन समेत कई जमीन माफियाओं के ठिकाने पर ED ने छापेमारी की थी। इस छापेमारी के बाद ed ने 7 लोगों को हिरासत में लिया था जिसमें बढ़गाई अंचल के अंचलाधिकारी समेत कई माफिया शामिल थे।इनकी गिरफ्तरी होने के बाद ED ने 21 अप्रैल को छवि रंजन को पहला समन भेजा था पर वो हाजिर नही हुए थे।
दूसरा समन 24 अप्रैल को भेजा गया और 24 अप्रैल के पूरे दिन ED ने उनसे पूछताछ की।
4 मई को जब छवि रंजन को पूछताछ के लिए रांची स्थिति ED के कार्यालय बुलाया गया तो पूरे दिन उनसे पूछताछ की गई।और रात के करीबन 9:55 पर ED ने छवि रंजन को गिरफ्तार कर लिया।।
इस गिरफ्तारी के बाद आज सुबह छवि रंजन को कोर्ट में पेश करना था पर आज कोर्ट बंद होने के कारण दोपहर के करीबन 2:00 बजे उन्हें स्पेशल कोर्ट में ले जाया गया।
कोर्ट ले जाने के बाद ED ने उन्हें 10 दिनों की रिमांड की मांग की पर उसपर आज सुनवाई नही हुई।
अब रिमांड पर कल सुनवाई होगी जिसके बाद देखना होगा कि ED को कितने दिनों का रिमांड मिलता है।
इधर कोर्ट में पेशी के बाद आज छवि रंजन को रांची स्थित होटवार जेल भेज दिया गया।