ICC World Cup 2023 आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, केएल राहुल को मिला मौका, संजू को मिली निराशा
ICC World Cup 2023 आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, केएल राहुल को मिला मौका, संजू को मिली निराशा

ICC World Cup 2023 आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, केएल राहुल को मिला मौका, संजू को मिली निराशा
ICC World Cup 2023: आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। जिसमें केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर को मौका दिया गया है। वहीं संजू सैमसन और यजेंद्र चहल को नहीं चुना गया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के चीफ सिलेक्टर अजीत आगरकर और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा द्वारा मंगलवार 5 सितंबर को प्रेस कांफ्रेंस के जरिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया। इसमें केएल राहुल और ईशान किशन को बतौर विकेटकीपर चुना गया है। टीम की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे, वहीं हार्दिक पांड्या को उप कप्तान चुना गया। बल्लेबाज के तौर पर शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव को चुना गया है। वहीं ऑलराउंडर के तौर पर रविंद्र जड़ेजा और अक्षर पटेल को चुना गया है। गेंदबाज के तौर पर शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को चुना गया है।
टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वाड:
रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (wk), इशान किशन (wk), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (vc), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ।
ICC World Cup 2023 schedule:
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023, 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है। जिसमें पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। जबकि फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा। वहीं टीम इंडिया अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेलेगी।