झारखंड की खबरे

भ्रष्टाचार का उदाहरण देखना है तो पोड़ैयाहाट विधानसभा के सड़क की ये तस्वीर देख लीजिए, यहां सड़कें उखड़ कर हाथों में आ जाती है

भ्रष्टाचार का उदाहरण देखना है तो पोड़ैयाहाट विधानसभा के सड़क की ये तस्वीर देख लीजिए, यहां सड़कें उखड़ कर हाथों में आ जाती है

भ्रष्टाचार का उदाहरण देखना है तो पोड़ैयाहाट विधानसभा के सड़क की ये तस्वीर देख लीजिए, यहां सड़कें उखड़ कर हाथों में आ जाती है

TEAM_JILLATOP : जब हम और आप टैक्स देते हैं तो प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से दिए गए उन टैक्स के पैसों से सरकार विकास करती है l विकास के पैमाने को तय करने के लिए कि जरूर देखा जाता है कि जिस क्षेत्र के विकास की बात हो रही है वहां सड़के कैसी हैं l
सोमवार दोपहर पोड़ैयाहाट विधानसभा के सरैयाहाट प्रखंड के खीरधाना गांव से एक ऐसी ही तस्वीर निकल कर सामने आई l नीचे दिख रही तस्वीर से आपको यह अंदाजा लगाने में थोड़ी भी कठिनाई नहीं होगी कि हम आगे आपको क्या बताने वाले हैं l

 

 

जानिए पूरा मामला

सरैयाहाट प्रखंड के खिरधाना गांव में प्रधानमंत्री सड़क ग्रामीण रोजगार योजना के तहत महत्वपूर्ण सड़क का निर्माण कोठिया (टोला) मेन रोड गांव से होते हुए खीरधना गांव तक किया जा रहा है l इस सड़क के जरिए मुख्य मार्ग तक पहुंचने के लिए इस इलाके के लगभग 4000 ग्राम वासियों के लिए ये सड़क लाइफ लाइन जैसी है l कई गांव के ग्रामवासी इस सड़क से होकर गुजरते हैं l लेकिन पैसे और पहुंच की ठसक वाले संवेदकों को इस बात की तनिक भी चिंता नहीं कि वह जिस काम को मात्र ठेकेदारी के तौर पर देख रहे हैं उसका असर भोली-भाली जनता के जीवन पर हर दिन पड़ेगा l

 

हाथ से टूट जा रही है सड़क

तस्वीरों में आप देखते ही समझ जाएंगे कि किस स्तर का मटेरियल और सामान इस सड़क के निर्माण में लगा होगा l गांव के लोगों ने तस्वीरें खींचकर बताया कि हाथ और पैर की हल्की सी मार से सड़क टूट जा रही है l ऐसे में ये सड़क बाइक हुए कार जैसी गाड़ियों का वजन कितना सह पायेगी ये समझ से परे है l
स्थानीय लोगों का कहना है की भ्रष्टाचार में लिप्त होकर सड़क में घटिया कार्य कराना काफी गंभीर विषय है l संबंधित पदाधिकारी पीसी लेने में मगन है l ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री झारखंड, सांसद गोड्डा और विधायक पोड़ैयाहाट और सभी जनप्रतिनिधि से अविलंब मामले को संज्ञान में लेते हुए उच्च स्तरीय जांच समिति बनवाकर जांच कराते हुए ऐसे कारनामा करने वाले पदाधिकारी एवं व्यक्तियों के ऊपर कानूनी कार्रवाई करते हुए इस महत्वपूर्ण सड़क का निर्माण गुणवत्तापूर्ण कराने की गुहार भी लगाई है l

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button