झारखंड की खबरे

झारखण्ड की उपराजधानी दुमका मे पंचायत की तालिबानी फरमान से भी बढ़कर सजा सुनाई, पंचायत ने महिला को निर्वस्त्र कर पीटा

झारखण्ड की उपराजधानी दुमका मे पंचायत की तालिबानी फरमान से भी बढ़कर सजा सुनाई गई जहां एक बार फिर एक महिला को पीटा ही नहीं गया बल्कि भरी पंचायत मे बेटी के सामने मां को निर्वस्त्र कर दिया गया है.बेटी मिन्नतें करती रही लेकिन पंचायत मे उपस्थित पंचो और लोगों को ना दया आयी ना शर्म.मर्यादा की सारी हदे पार कर दिया.

झारखण्ड की उपराजधानी दुमका मे पंचायत की तालिबानी फरमान से भी बढ़कर सजा सुनाई गई जहां एक बार फिर एक महिला को पीटा ही नहीं गया बल्कि भरी पंचायत मे बेटी के सामने मां को निर्वस्त्र कर दिया गया है.बेटी मिन्नतें करती रही लेकिन पंचायत मे उपस्थित पंचो और लोगों को ना दया आयी ना शर्म.मर्यादा की सारी हदे पार कर दिया.पुलिस को घटना की सूचना मिली तो पुलिस किसी तरह महिला को बचाकर थाना लाई.

समाज मे एक ऐसी क्रूरता सामने आयी है जिसे सोच कर भी रूह कांप जाता है. जहां एक उम्र दराज माँ ने बेटी की इज्जत को बचाने के क्रम मे खुद की अस्मत को तार तार होने से बचा नहीं पायी . मामला दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत एक महिला को निर्वस्त्र कर मारपीट करने का है। पीड़ित महिला के मुताबिक बीते गुरुवार को एक शादी शुदा शख्स ने बेटी को कब्ज़ा कर रखा था यह सुनकर वो अपनी बेटी को छुड़ाने जमुनिया गांव गई थी।

लेकिन इस बीच पहले से जमा लोगों ने महिला को पीटा ही नहीं बल्कि उसके शरीर से वस्त्र उतार कर नंगा कर दिया.बाद मे पुलिस को सूचना मिली तोमहिला को अपने कब्जे मे कर उसे थाना लाया.यह भी कहा जा रहा है कि पीड़िता की बेटी को उस शादी शुदा शख्स से प्रेम था.जो प्रेमी के घर मे रह रही थी. पहले से एक पत्नी और बच्चों के पिता अन्य महिला को अपने घर पर रख रखा था जिसे लेकर पहली पत्नी और ग्रामीण काफ़ी नाराज थे।इसी को लेकर ग्रामीणों ने गांव मे पंचायत बुलाई थी. इसी मामले को लेकर महिला निपानियां गांव पहुंची हुई थी.लेकिन महिला द्वारा पंचों की बात नही मानी गयी।

इसके बाद पंचायत में मौजूद सैकड़ो लोगों ने एकमत होकर महिला को निर्वस्त्र कर दिया और बेरहमी से लाठी डंडे से पिटाई की। लेकिन इस दौरान किसी ने इस घटना का विरोध नही किया।सभी महिला को निर्वस्त्र कर पीटने का तमाशा देखते रहे. महिला की इतनी पिटाई की कि वह ठीक से चल तक नहीं पर रही है.इस बीच घटना की किसी ने गुप्त रूप से पुलिस को 100 डायल पर फोन कर सूचना दे दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने पीड़ित महिला को वहां से छुड़ाकर थाना ले आयी।

पीड़ित महिला के बयान पर इस मामले में एक पक्ष के 14 नामजद और 100 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमे पुलिस ने दो नाबालिक सहित चार को गिरफ्तार कर लिया है।वही दूसरे पक्ष की ओर से भौंराटांड गांव की मीना मरांडी ने अपने पति ओम प्रकाश हेंब्रम एवं उसकी प्रेमिका एवं प्रेमिका की मां पर मारपीट करने का मामला दर्ज कराया गया है।इधर शनिवार को न्यायलय मे महिला का 164 का बयान दर्ज कराया गया है.

इधर बेटी अपनी माँ के साथ हुये बर्बरता की घटना को लेकर डरी सहमी हुई है. भीड़ द्वारा किये गये अमानवीय और असामाजिक व्यवहार से न्यायलय से न्याय की गुहार लगाते हुये सजा की मांग की है. बेटी के मुताबिक महिला ही नहीं बल्कि पुरुषो ने मेरी माँ के शरीर से कपडे उतार कर सारी मर्यादा की हदो को पार कर सामाजिक सम्मान को तार तार कर दिया है. जो समाज मे अब मुंह दिखाने का काबिल नहीं रही. सर से पहले ही बाप का साया उठ चुका है. माँ सहारा थी उसी भी पीट पीट कऱ अधमरा कर उसके कपडे उतार कर जीने के लायक नहीं छोड़ा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button