गोड्डा के कन्हवारा में 100 वर्ष पूर्व से चलती आ रही नाग की पूजा , हजारों की संख्या में पहुंचते है श्रद्धालु
गोड्डा के कन्हवारा में 100 वर्ष पूर्व से चलती आ रही नाग की पूजा , हजारों की संख्या में पहुंचते है श्रद्धालु

गोड्डा के कन्हवारा में 100 वर्ष पूर्व से चलती आ रही नाग की पूजा हजारों की संख्या में आते है श्रद्धालु वहीं आज नाग बाबा पूजा समिति कन्हवारा (गोड्डा) की ओर से नाग पूजा के प्रांगण में पूजा समिति के अध्यक्ष प्रदीप सिंह के अध्यक्षता में बैठक रखी गई जिसमें की निर्णय लिया गया हर साल की भांति इस वर्ष भी बाबा नाग पूजा का आयोजन एवं मेला सुचारू ढंग से किया जाएगा।
बता दें की यह मेला 15 दिन चलता है जहां 23 जून से शुरू हो कर 8 जुलाई को समापत होगी। जहां 8 जुलाई यानी शनिवार को संपन्न किया जायेगा और उस दिन ही बाबा नाग पूजा का अंतिम रूप दिया जाएगा उस दिन ही सभी श्रद्धालु भक्त 8 जुलाई शनिवार को ही डलियां एवं प्रसाद का चढ़ावा चढ़ाया जायेगा एवं मेला का आनंद लिया जाएगा साथ ही , ऐसे कई बिंदुओं पर बाबा नाग पूजा सेवा समिति कन्हवार की ओर से चर्चा की गई इस चर्चा में उपस्थित मंदिर के पंडा अशोक मांझी पूर्व मुखिया परमानंद साह पूर्व मुखिया अशोक कापरी ग्राम प्रधान घनश्याम मांझी जयनारायण मांझी रामनारायण मांझी चुनीलाल सिंह महानंद कुंवर विकास रजक सुजीत कुमार सिंह सुबोध कापरी सरजू साह अन्य सदस्य मौजूद थे