झारखंड में अब मुखिया को मिलेगा ₹2500 का मासिक वेतन , और जिला परिषद अध्यक्ष को ₹12000
झारखंड में अब मुखिया को मिलेगा ₹2500 का मासिक वेतन , और जिला परिषद अध्यक्ष को ₹12000

झारखंड में अब मुखिया को मिलेगा ₹2500 का मासिक वेतन , और जिला परिषद अध्यक्ष को ₹12000
JILLATOP DESK :- झारखंड कैबिनेट में बीते दिन पंचायती राज की दृष्टि सदस्यों के मासिक मानदेय और भत्ता में वृद्धि की बात कही है जिसके तहत अब पंचायत के मुखिया को ₹2500 प्रतिमाह और जिला परिषद अध्यक्ष तो ₹12000 प्रति माह का मानदेय मिलेगा बता दें कि इससे पहले ₹10000 जिला परिषद अध्यक्ष को प्रतिमाह के हिसाब से मिलता था , इसके साथ वहीं झारखंड कैबिनेट में बीते दिन यह तय किया गया कि जिला परिषद के उपाध्यक्ष को ₹7500 की जगह ₹10000 प्रतिमाह के हिसाब से मानदेय मिलेगा। वही पंचायत समिति के प्रमुख का मानदेय ₹5000 से ₹8000 कर दिया गया है और उप प्रमुख का भत्ता ₹3000 से बढ़ाकर ₹4000 कर दिया गया है , वही उप मुखिया का मानदेय ₹500 से बढ़ाकर ₹1200 कर दिया गया है, और दैनिक भत्ता को डेढ़ ₹100 से बढ़ाकर ₹200 कर दिया गया है ,
बता दें कि झारखंड कैबिनेट की बैठक में कुल 39 प्रस्ताव पर बीते दिन मुहर लगी है इसके साथ कैबिनेट सचिव वंदना डाडेल ने बताया कि झारखंड सरकार ने जंगली जानवरों से होने वाले जानमाल व नुकसान की मुआवजे की राशि भी बढ़ा दी है। जहाँ अब गंभीर रूप से घायल होने वाले पर ₹1.5 लाख मुआवजा देने का प्रावधान निकाला गया है । जिसमें पहले घायलों को ₹ 1 लाख दिए जाते थे , और साधारण घायल होने पर ₹15000 की जगह ₹25000 देने का प्रावधान किया गया है, इसके साथ स्थायी अपंग होने पर पहले ₹2 लाख दिए जाते थे, लेकिन अब उसे बढ़ाकर ₹3.25 लाख कर दिए गए हैं. वही जंगली जानवर द्वारा मकान क्षतिग्रस्त किए जाने पर अब ₹1 लाख की जगह ₹1.20 लाख का मुआवजा का प्रावधान कर दिया गया है ।