झारखंड के लातेहार में नक्सलियों का तांडव पोकलेन मशीन दो ट्रेक्टर फूंके …इलाके में दह*शत !
झारखंड के लातेहार में नक्सलियों का तांडव पोकलेन मशीन दो ट्रेक्टर फूंके ...इलाके में दह*शत !

पलामू – नक्सलियों का तांडव
नक्सल हिट झारखंड के लातेहार में एक बार फिर नक्सलियों का तांडव देखने को मिला है। यहां पूल निर्माण कार्य में लगे कंस्ट्रक्शन कंपनी के वाहनों को नक्सलियों ने जहां आग के हवाले कर दिया है, वहीं मजदूरों की पिटाई भी कर दी। इस अगलगी में चार ट्रैक्टर और एक पोकलेन मशीन जलकर खाक हो गए हैं। वहीं पूरी रात एक कमरे में मजदूर डर के साए में जीने को विवश रहे।
जानकारी के मुताबिक बीती रात 11 बजे एक दर्जन से अधिक नक्सली महुआडांड़ अनुमंडल कार्यालय से 12 किलोमीटर दूर सरनाडीह गांव स्थित पूल निर्माण स्थल पहुंचे। पहले कमरे में सो रहे मजदूरों को जगा कर मोबाइल मांगा, देने में देरी करने पर लोहे के राड से चार पांच मजदूरों की पिटाई कर दी। मोबाइल जब्त करने के बाद पोकलेन मशीन के चालक के बारे में पूछा, और दो किलोमीटर दूर गांव में रहने की जानकारी मिलने के उपरांत वाहनों से तेल निकाल छिड़ककर आग लगा दी। गाड़ियों के जलने तक तकरीबन एक घंटे तक नक्सली जमे रहे, हालांकि प्रत्यक्षदर्शी मजदूरों ने पुलिस को बताया कि अगर बगल से टॉर्च और लाइट का फोकस आ रहा था, जिससे अंदेशा जताया जा रहा है कि नक्सलियों की संख्या ज्यादा थी। किसी को सूचना नहीं करन की धमकी देकर नक्सलियों ने मोबाइल वापस कर दिया, देर बाद मजदूरों ने हिम्मत कर ठेकेदार को इसकी सूचना दी। फिर भी पुलिस सुबह होने पर ही घटनास्थल पहुंची। जिसके उपरांत जांच पड़ताल जारी है।
गौरतलब है कि झारखंड के लातेहार अंतर्गत महुआडांड़ थाना क्षेत्र में कभी नक्सलियों के आदेश के बिना पता ही नहीं हिलता था। लगातार पुलिसिया कार्रवाई एवं पिकेट निर्माण से नक्सली कमजोर पड़ चुके हैं। इस तरह की वारदात को अंजाम देकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहते हैं।