वर्ल्ड कप के सबसे रोमांचक मैच में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को एक विकेट से हराया , पाकिस्तान की टीम का सेमीफाइनल का सपना भी टूटा
वर्ल्ड कप के सबसे रोमांचक मैच में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को एक विकेट से हराया , पाकिस्तान की टीम का सेमीफाइनल का सपना भी टूटा

पाकिस्तान टीम का सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा है और अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम का वर्ल्ड कप 2023 में खेल लगभग खत्म हो चुका है । बता दें की साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली रोमांचक हार ने उसके सेमीफाइनल में पहुंचने के दरवाजे बंद कर दिए हैं। अब कोई करिश्मा ही बाबर की अगुवाई वाली टीम को नॉकआउट राउंड में एंट्री दिला सकता है। चेपॉक की धीमी पिच पर बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के चलते पाकिस्तान टॉस जीतकर 46.4 ओवर में 270 रन पर ही सिमट गया। वहीं जवाब में साउथ अफ्रीका ने एडन मार्करम की 91 रन की पारी के बदौलत एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की।
दक्षिण अफ्रीका पहुंचा पहले पायदान पर
छह मैच में पांच जीत के साथ साउथ अफ्रीकी टीम पॉइंट्स टेबल में नंबर वन पोजिशन पर आ चुकी है और अगर पाकिस्तानी टीम की बात करे तो यह टीम छह मैच में चार हार के साथ बेहद नीचे जा चुकी है।
इस वर्ल्ड कप का सबसे रोमांचक मैच जहां 271 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम जीत के मुहाने पर खड़ी थी। जीत के लिए 10 ओवर में सिर्फ 20 रन चाहिए थे क्योंकि 40 ओवर में स्कोर 249/6 हो चुका था। एडन मार्करम 91 रन बनाकर टूर्नामेंट में अपने दूसरे शतक की ओर बढ़ रहे थे तभी पारी का 41वां और अपना 9वां ओवर लेकर आए शाहीन शाह अफरीदी ने मैच पलट दिया। दूसरी गेंद पर शाहीन ने मार्करम को कैच आउट करवाया तो अपने अगले ओवर में नए बल्लेबाज गेराल्ड कॉट्जी को भी निपटा दिया। 250 के स्कोर पर साउथ अफ्रीका ने अपने दो विकेट गंवा दिया। यहां से मैच रोमांचक हो गया, लेकिन केशव महाराज और तबरेज शम्सी ने संभलकर खेलते हुए आखिरकार साउथ अफ्रीका को जीत दिला ही दी। इससे पहले क्विंटन डिकॉक 14 गेंद में 24 रन, तेंबा बावुमा 27 गेंद में 28 रन, रासी वैन डर डुसेन 39 गेंद में 21 रन, हेनरिक क्लासेन 10 गेंद में 12 रन, डेविड मिलर 33 गेंद में 29 रन, मार्को यानसेन 14 गेंद में 20 रन, गेराल्ड कॉट्जी 13 गेंद में 10 रन बनाए।
एक बार फिर बड़ा स्कोर से चुका पाकिस्तान
पाकिस्तान ने टॉस जीत पर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन अब्दुल्ला शफीक (09) और इमाम उल हक (12) एक बार फिर से टीम को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे। कप्तान बाबर आजम ने अर्धशतक जरूर लगाया, लेकिन क्रीज पर टिक नहीं पाए, जिससे टीम 46.4 ओवर में 270 रन पर ही ऑल आउट हो गई। सऊद शकील ने 52, शादाब खान ने 43 और मोहम्मद रिजवान ने 31 रन का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका के रिस्ट स्पिनर तबरेज शम्सी ने 60 रन देकर चार विकेट लिए। तेज गेंदबाज मार्को यानसन (43 रन देकर तीन) और गेराल्ड कॉट्जी (42 रन देकर दो) ने उनका अच्छा साथ दिया।