खेल

दस माह बाद खेलेंगे भारत और पाकिस्तान, एशिया कप में आठ बार हिंदुस्तान ने दी पटखनी, जानें रिकॉर्ड

भारत और पाकिस्तान का मैच क्रिकेट प्रशंसकों की हमेशा पहली पसंद रहा है। भले ही एशिया कप हो या विश्वकप या फिर अन्य कोई प्रारूप। दस माह बाद 28 अगस्त को दुबई में एशिया कप में दोनों देश आमने-सामने होंगे। इससे पहले दोनों इसी मैदान पर 24 अक्तूबर 2021 में टी-20 विश्वकप में खेले थे, जिसमें पाकिस्तान को 10 विकेट से जीत मिली थी। रही बात एशिया कप में भारत-पाक भिड़ंत की तो टीम इंडिया का यहां पलड़ा भारी है। उसने 14 मैचों में से आठ में जीत हासिल की है, जबकि पाक को पांच में जीत मिली है।

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में 28 अगस्त को होगी।

सबसे अहम बात यह है कि एशिया कप में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ज्यादा फायदे में रही है। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने सात तो पाकिस्तान ने तीन बार जीत दर्ज की है। भारत-पाक मुकाबले के अलावा वैसे भी एशिया कप में भारत सर्वश्रेष्ठ टीम रही है। भारत सात बार विजेता बना है, जबकि तीन बार वह उपविजेता रहा है। पाकिस्तान दो बार खिताब जीता है

2008 के बाद लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम बनी है विजेता

2008 से अब तक दोनों टीमें आठ बार आमने-सामने हो चुकी हैं, हर बार जिस टीम ने लक्ष्य का पीछा किया वही विजेता बनी। इनमें भारत ने छह तो पाकिस्तान ने दो बार लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की है।

2018 में पाकिस्तान को दो बार हराया था

भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में एशिया कप में खिताबी हैट्रिक लगाने के इरादे से उतरेगी। दो बार के मौजूदा चैंपियन भारत ने 2016 में एक और 2018 में पाकिस्तान को दो बार हराया था। 27 अगस्त से 11 सितंबर तक होने यूएई में होने वाला एशिया कप का यह 15वां संस्करण है।

अब तक फाइनल नहीं खेले हैं भारत-पाक

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान एक बार भी फाइनल में नहीं खेले हैं। भारत ने कुल दस फाइनल खेले हैं। इनमें आठ खिताबी मुकाबले श्रीलंका से हुए हैं। भारत ने पांच तो श्रीलंका ने तीन बार जीत दर्ज की है। वहीं पिछले दो फाइनल भारत और बांग्लादेश के बीच हुए हैं। इनमें भारत दोनों बार का भारत विजेता बना। पाकिस्तान चार बार फाइनल खेल चुका है। इनमें दो बार विजेता तो दो बार उपविजेता बना है। पाकिस्तान का चारों बार फाइनल मैच श्रीलंका से हुआ है।

तीन बार हो सकती है भारत-पाक भिड़ंत

छह टीमों के एशिया कप में भारत और पाकिस्तान ग्रुप ए में हैं। वहीं एक टीम क्वालिफायर से आएगी। ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान हैं। हर ग्रुप की दो टीमें सुपर-4 में प्रवेश करेंगे। ग्रुप ए में तीसरी क्वालिफायर टीम यूएई, हांगकांग, सिंगापुर और कुवैत में से एक होगी। कोई बड़ा उलटफेर न हुआ तो भारत और पाकिस्तान सुपर-4 में आसानी से पहुंच जाएंगे।

सुपर-4 में हर टीम एक-दूसरे से मैच खेलेगी। ऐसे में भारत और पाक के बीच दूसरा मुकाबला सुपर-4 में भी देखने को मिलेगी। शीर्ष दो टीमों के फाइनल होगा। भारत और पाकिस्तान अन्य देशों की अपेक्षा काफी मजबूत टीमें है। इसलिए पूरे आसार हैं कि इस खिताबी जंग भारत और पाकिस्तान के बीच देखने को मिलेगी। अगर ऐसा हुआ तो एक ही टूर्नामेंट में भारत-पाक के तीन मुकाबले हो सकते हैं।

दूसरा टी-20 एशिया कप

इस बार एशिया कप का प्रारूप टी-20 होगा। इससे पहले 2016 में टी-20 एशिया कप हुए था। वहीं 13 बार एशिया कप 50-50 ओवर का हुआ है। अगली बार भी एशिया कप एकदिवसीय रूप में होगा। दरअसल एशियाई क्रिकेट परिषद ने 2016 से जिस वर्ष जिस प्रारूप का विश्वकप होगा, उससे पहले उसी प्रारूप का एशिया कप करा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button