खेल

भारतीय टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत ने कार एक्सीडेंट के बाद बदली अपनी जन्म तिथि , कहा हुआ है दूसरा जन्म

भारतीय टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत ने कार एक्सीडेंट के बाद बदली अपनी जन्म तिथि , कहा हुआ है दूसरा जन्म

भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत इन दिनों सुर्खियों में है . बता दें की पंत ने भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप 2023 से पहले अपने इंस्टाग्राम बायो में बड़ा बदलाव किया है. दरअसल, भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने अपनी दूसरी डेट ऑफ बर्थ 05/01/23 लिखी है. इसके पीछे का कारण पंत ने अपने एक्सीडेंट को बताया है और इसी को लेकर अपनी दूसरी डेट ऑफ बर्थ को शेयर किया.

पिछले साल पंत एक कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गए थे . दिल्ली से अपने घर रुड़की की ओर जाते हुए 30 दिसंबर, 2022 को पंत का एक्सीडेंट हो गया था. एक्सीडेंट के बाद पंत को वहां के स्थानीय लोगों ने हॉस्पिटल पहुंचाया था. इस दुर्घटना के बाद पंत की कई सर्जरी हुईं. हालांकि, इन दिनों यह स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ नेशनल क्रिकेट अकेडमी में है, जहां वो रिहैब की प्रक्रिया से गुज़र रहे हैं. वहीं अगर पंत की रियल डेट ऑफ बर्थ की बात करें तो वो 4 अक्टूबर, 1997 है.

एक्सीडेंट के बाद उभर रहे है पंत

एक्सीडेंट के बाद पंत की हालत में काफी सुधार आ रहा है। हाल ही में बल्लेबाज़ ने एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें वो बिना किसी सहारे के सीढ़ियां चढ़ते हुए दिखाई दे रहे थे. एनसीए में पंत अपनी रिकवरी के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि पंत वर्ल्ड कप तक वापसी कर सकते हैं, हालांकि इसकी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

बता दें कि पंत ने हाल ही में एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर और केएल राहुल मौजूद थे. केएल राहुल भी इन दिनों अपने रिहैब के चलते एनसीए में मौजूद हैं. आईपीएल 2023 में एक मैच में फील्डिंग के दौरान राहुल के पैर में चोट लगी थी. राहुल ने कुछ वक़्त पहले ही सर्जरी करवाई थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button