देश दुनियाखेल

भारतीय महिला ने साड़ी पहनकर मैराथन में लिया हिस्सा, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारतीय महिला ने साड़ी पहनकर मैराथन में लिया हिस्सा, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

सोशल मीडिया पर ओडिशा की रहने वाली ओड़िया महिला की खूब तारीफ हो रही है। क्यूं क्योंकि यूके (ब्रिटेन) में रहने वाली भारतीय मूल की इस महिला ने संबलपुरी साड़ी पहनकर मैराथन में भाग लिया और दौड़ी और साथ ही एक नया रिकॉर्ड भी बना दिया। रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को मैनचेस्टर में ब्रिटेन की दूसरी सबसे बड़ी (42.5 किलोमीटर) मैराथन का आयोजन किया गया था, जिसमे ओड़िया महिला ने 4 घंटे 50 मिनट में पूरा कर लिया । इसके बाद ही सोशल मीडिया पर महिला की साड़ी पहनकर दौड़ लगाने वाली तस्वीरें खूब शेयर की जाने लगी । साथ ही, पब्लिक महिला के इस जज्बे को सैल्यूट कर रही है।

कौन है ये महिला
मैराथन में साड़ी पहनकर दौड़ने वाली इस महिला का नाम मधुस्मिता जेना दास है। वह 41 साल की हैं। तमाम सोशल मीडिया यूजर्स मधुस्मिता की साड़ी पहने मैराथन दौड़ने वाली तस्वीरें साझा करते हुए उनके इस कदम की सराहना कर रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा- UK के मैनचेस्टर में रहने वाली एक उड़िया ने संबलपुरी साड़ी पहनकर UK की दूसरे सबसे बड़ी मैराथन ‘मैनचेस्टर मैराथन 2023’ में दौड़ लगाई! ये बहुत ही शानदार पल है। पूरे समाज के लिए यह गर्व की बात है सभी इनपर गर्व करते है।

इसके साथ ही ‘फ्रेंड्स ऑफ इंडिया सोसाइटी इंटल यूके’ के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने भी मैराथन का एक वीडियो पोस्ट किया गया। इसमें हम मधुस्मिता को साड़ी में आराम से दौड़ते हुए दिख सकते हैं। जबकि उनके दोस्त और परिजन उनकी हौसला अफजाई के लिए तालियां बजाते नजर आ रहे हैं। बताया गया कि मधुस्मिता दुनिया भर में कई मैराथन और अल्ट्रा-मैराथन दौड़ चुकी हैं। इस मामले पर बहुत से यूजर्स ने अपने दिल की बात ट्विटर पर लिखी। कुछ ने कहा कि गर्व का पल…, तो कुछ ने लिखा- वाह कितनी प्यारी तस्वीर है। वहीं एक शख्स ने लिखा कि हमें अपनी संस्कृति दुनिया को इस तरह दिखानी चाहिए, जो विदेशी पोशाक पहनने के लिए तैयार हैं, कृपया इनसे सीखें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button