भारतीय महिला टीम ने विश्व कप 2022 का किया शानदार आगाज़।अपने पहले ही मैच में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 107 रनों से पीटा।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप 2022 कीअभियान की आगाज़ धमाकेदार अंदाज में की है।भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 107 रनों की बड़ी अंतर से धो दिया।आपको बता दें कि टॉस का सिक्का भारतीय महिला टीम के कप्तान मिताली राज के पक्ष में गिरा और उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
भारतीय सलामी जोड़ी के रूप में बाएं हाथ के महिला सुपरस्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा क्रीज पर उतरी।शेफाली वर्मा के आज का दिन बल्लेबाजी के दृष्टिकोण से बहुत बुरा साबित हुआ।उन्होंने अपनी पारी में मात्र 6 गेंदों का सामना किया और बिना खाता खोले पवेलियन की ओर रवाना हो गए।तुरंत शुरुआती झटका से टीम को उबारने के लिए स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा ने कड़ी मशक्कत की और वे इसमें सफल भी हुए।मंधाना और दीप्ति शर्मा के बीच 92 रनों की अहम साझेदारी हुई। जब भारतीय टीम का कुल योग 96 रन था उस समय दीप्ति शर्मा पाकिस्तानी गेंदबाज नसरू संधू के द्वारा क्लीन बोल्ड कर दिए गए।2 विकेट गिरने के बाद क्रीज़ पर भारतीय कप्तान मिताली राज ने कदम रखा मगर वे ज्यादा कुछ खास कर नहीं पायी और नसरू संधु का शिकार बनी इस तरह से फिर से नसरू संधु ने एक और भारतीय बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया। मिताली राज के विकेट का पतन होने के बाद क्रीज़ में पावर हिटर तथा स्टाइलिश महिला बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर ने कदम रखा मगर वह भी मिताली राज के भांति ज्यादा कुछ अपनी टीम के लिए नहीं कर पायी और 14 गेंदों का सामना करने के बाद मात्र 5 रन बनाकर पाकिस्तानी गेंदबाज निदा डार का शिकार बनी।स्नेह राणा ने एक धुआंदार पारी खेली और महज 48 गेंदों में 53 रन ठोक डाले।अंत में पूजा वस्त्राकर ने अपनी 67 रनों की दमदार बल्लेबाजी से टीम का स्कोर उस लक्ष्य तक पहुंचा दिया जहां से भारतीय टीम इस मैच को जीत सकती थी।245 रनों लक्ष्य का पीछा करने के लिए पाकिस्तान की ओर से सिदरा आमीन और जावेरिया खान की जोड़ी क्रीज पर उतरी।राजेश्वरी गायकवाड़ ने भारतीय टीम को पहली सफलता दिलाई और जावेरिया खान को 11 रनों की निजी स्कोर में चलता किया।पाकिस्तान टीम को पहला झटका 28 के कुल योग पर लगा। जब पाकिस्तान टीम का कुल स्कोर 52 रन था उसी समय उनका दूसरा विकेट सिदरा अमीन के रूप में गिरा।सिदरा आमीन 30 रन बनाकर पवेलियन चलते बनी।उन्हें भारतीय अनुभवी महिला तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने चलता किया।इसके बाद पाकिस्तान टीम की हालत खस्ता हो गई और किसी भी बल्लेबाज ने प्रभावित नहीं किया।पाकिस्तानी टीम इसके बाद ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और 137 रनों के अंदर सिमट गई।भारतीय टीम की तरफ से राजेश्वरी गायकवाड़ ने 4 विकेट झटके।वही झूलन गोस्वामी और स्नेह राणा ने दो-दो विकेट लिए।दीप्ति शर्मा और मेघना सिंह ने भी एक-एक विकेट अपने टीम के लिए निकाला।पूजा वस्त्राकर को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाज़ा गया।