ISI से जुड़े गोड्डा के तार आसनबनी के युवक की आतंकवादी गतिविधि , हुआ गिरफ्तार !
ISI से जुड़े गोड्डा के तार आसनबनी के युवक की आतंकवादी गतिविधि , हुआ गिरफ्तार !

झारखंड एटीएस ने आईएसआईएस के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। बता दे की दोनों को हजारीबाग और गोड्डा जिले से पकड़ा गया है।
झारखंड में आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है । एटीएस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, झारखंड के हजारीबाग और गोड्डा जिले से दोनों आतंकियों की गिरफ्तारी की गई है ।गिरफ्तार आतंकियो में आरिज हसनैन और मोहम्मद नसीम शामिल हैं ।
झारखंड ATS के द्वारा गिरफ्तार किए गए आतंकियों का मकसद फिलिस्तीन जाकर फिदाइन हमला कर “मस्जिद ए अल अक्सा” को यहूदियों से आजाद करना था।
आरीज हसनैन ने पूछताछ में आतंकी संगठन आईएसआईएस एवं अन्य प्रतिबंधीत आतंकी संगठनों से जुड़े होने की बात स्वीकार की उसके मोबाइल में टेलीग्राम के संदिग्ध चैट भी पाया गया इसके बारे में पूछने पर इसके द्वारा बताया गया कि वो हजारीबाग के रहनेवाले मो0 नसीम उससे जुड़ा हुआ है।
पूछताछ में ये बात सामने आई है कि पाकिस्तान एवं अफगानिस्तान के भी कई आतंकी संगठनों के संपर्क में था। जिसका लक्ष्य फिलिस्तीन जाकर फिदाइन हमला कर “मस्जिद ए अल अक्सा” को यहूदियों से आजाद करना था। आगे पूछताछ में इसने बताया कि वह सोशल मीडिया के माध्यम से विभिन्न आतंकी संगठनों का प्रतिबंध वीडियो इत्यादि देखकर अपने साथियों में इसका प्रचार भी करने लगा था इसी क्रम में 2020 से ही वह फेसबुक के माध्यम से कई कश्मीरी युवक युवतियों के संपर्क में भी आया जिसकी जांच एटीएस के द्वारा की जा रही है। वही मोहम्मद नसीम से भी एटीएस फिलहाल पूछताछ कर रही है प्रतिबंधित आतंक की संगठन का होना संगठन का प्रचार प्रसार करना फंड इकट्ठा करना राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को संचालित करना, दो समुदाय के बीच में तनाव उत्पन्न करना जैसे संदेश विभिन्न लोगों के बीच भेजना आतंकी संगठनों के सदस्य का महिमा मंडन करने का दोषी पाया गया।