जमशेदपुर के गैंगस्टर अमरनाथ सिंह की बासुकीनाथ में गोली मारकर हत्या , कांवरिया के वेश में आए थे अपराधी
जमशेदपुर के गैंगस्टर अमरनाथ सिंह की बासुकीनाथ में गोली मारकर हत्या , कांवरिया के वेश में आए थे अपराधी

झारखण्ड मे एक बार फिर कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़ा हो गया है.सावन मे भारी संख्या मे फ़ोर्स तैनात रहते हुए भी एक व्यक्ति को गोली मार कर हत्या कर दी गई है. बताया जाता है कि दुमका के प्रसिद्द तीर्थ स्थल बासुकीनाथ धाम सपरिवार पूजा अर्चना करने आए मानगो जमशेदपुर के अमरनाथ सिंह नामक एक व्यक्ति की अपराधियों ने नंदी चौक के समीप आधी रात को गोली मारकर हत्या कर दी।
बताया जा रहा है कि अपराधी तीन की संख्या में कांवरिया भेष में थे जो घटना को अंजाम देकर फरार हो गए ।मृतक अपने परिजनों के साथ श्रावणी मेला में बाबा धाम देवघर में पूजा के बाद बासुकीनाथ धाम पूजा करने आए थे। बासुकिनाथ धाम में भोलेनाथ को जलाभिषेक के बाद घर वापसी के क्रम में मृतक अपने परिजनों के साथ नंदी चौक के समीप स्थित चाय दुकान में चाय पीने के लिए रुके थे। इसी क्रम में घात लगाए अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियाँ चला दी। मृतक के सिर में गोली लगने से तत्काल उसकी मौत हो गई।
वहीं परिजनों द्वारा आनन-फानन में सीएचसी जरमुंडी ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही बताया जा रहा है कि मृतक अमरनाथ सिंह कुख्यात गैंगस्टर था और संभावना जताई जा रही है कि आपसी रंजिश के चलते अन्य कुख्यात गैंग के द्वारा रास्ते में पीछा करते हुए घात लगाकर उसकी हत्या की गई। फिलहाल जरमुंडी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।