जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने योगी को और अतीक को लेकर दिए विवादित बयान ! क्या कहा जानिए!
जामताड़ा के कांग्रेस विधायक इरफ़ान अंसारी ने झारखण्ड और उत्तर प्रदेश के नेताओं को लेकर सवाल खड़ा करते हुये एक बार फिर विवादित बयान दिया है कहा है कि अगर उत्तर प्रदेश के सीएम का औलाद होती तो शायद अतीक मारा नहीं जाता.

जामताड़ा के कांग्रेस विधायक इरफ़ान अंसारी ने झारखण्ड और उत्तर प्रदेश के नेताओं को लेकर सवाल खड़ा करते हुये एक बार फिर विवादित बयान दिया है कहा है कि अगर उत्तर प्रदेश के सीएम का औलाद होती तो शायद अतीक मारा नहीं जाता. क्योंकि औलाद का दर्द कोई औलाद वाला ही जान सकता है और उत्तर प्रदेश के योगी जी की कोई औलाद नहीं है तो उन्हें इसका दर्द कैसे पता चलेगा.
दुमका मे कोर्ट से बाहर निकलने के बाद जामताड़ा के कांग्रेस विधायक
इरफ़ान अंसारी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कही उन्होंने अतीक के समर्थन मे खड़ा होते हुये कहा कि जो व्यक्ति 5 बार विधायक और सांसद रह चूका हो उसे सम्मान देने के बजाय उसे गोली मार दिया जाता है.
उत्तर प्रदेश ऐसा लगता है कि यहाँ जंगल राज है अंग्रेजी हुकूमत की तरह माफिया शासन चला रहे है जहाँ बाप बेटे को गोली मार दी जाती है. उन्होंने कहा भगवान करें कि यहाँ उत्तर प्रदेश जैसा छवि झारखण्ड मे ना हो नहीं तो कितना भाजपाई धारासाई होगा.उन्होंने कहा कि नेताओं पर आरोप लगते रहते है इसके न्याय लिए कोर्ट बनी हुई है.उन्होंने कहा कि अतीक के शव को पार्लियामेंट लाना चाहिए था लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
इधर झारखण्ड मे लगातार हनी ट्रेप के मामले को कहा नेताओं ने झारखण्ड को शर्मशार कर दिया है.
बन्ना गुप्ता के वायरल वीडियो और विधायक सीपी सिंह के द्वारा उठाये गये हनी ट्रेप वीडियो के सवालों के जवाब मे कहा. उन्होंनो कहा कि हम मुख्यमंत्री से मांग करते है कि दोनों के मोबाईल जप्त कर वीडियो को जाँच कराये. उन्होंने ये भी सवाल उठाया कि वृद्ध विधायक सी पी सिंह ने जब कोई गलती नहीं की है तो फिर पुलिस के सामने जाने का क्या मतलब बनता है . दोनों प्रकरण मे मोबइल की जाँच पुलिस करें. क्योंकि इस प्रकरण से पूरा झारखण्ड शर्मशार हुआ है. बारीकी से इनका जाँच होनी चाहिए.
उन्होंने भाजपा विधायक सीपी सिंह द्वारा उठाये गये प्रकरण पर सवाल खड़ा किये है.गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव मे जामताड़ा के सुभाष चौक मे पार्टी झंडा लगाने को लेकर आदर्श आचार संहिता के मामले मे दुमका कोर्ट पहुंचे जामताड़ा के कांग्रेस विधायक इरफ़ान अंसारी को राहत मिली है कोर्ट ने उन्हें वरी कर दिया है. इस दौरान मीडिया से ये बाते कही थी.