घर से क्रिकेट खेलने का बहाना कर निकले 6 स्कूली छात्रों में से 2 की पानी में डूबने से गई जान
गर्मी की छुट्टी एंजॉय करने के चक्कर में गई दो छात्रों की गई जान मरने वालों में से एक आईसीएसई स्कूल बॉक्सिंग का राष्ट्रीय चैंपियन, परिवार बेसुध

गर्मी की छुट्टी एंजॉय करने के चक्कर में गई दो छात्रों की गई जान मरने वालों में से एक आईसीएसई स्कूल बॉक्सिंग का राष्ट्रीय चैंपियन, परिवार बेसुध
सरायकेला जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र के झिलिंगगोड़ा डूड्रा डैम में डूबने से स्कूली बच्चों की मौत हो गयी.वहीं इस घटना में चार बच्चे बाल बाल बच गये.मरने वाले दोनों बच्चे जमशेदपुर के साकची स्थित मोतीलाल नेहरु पब्लिक स्कू(एमएनपीएस) के थे.
पुरा मामला
बताया जाता है कि जमशेदपुर जिले के रहने वाले एक ही स्कूल के चार बच्चे नहाने के लिए सरायकेला जिले के झिलिंगगोड़ा डैम चले गये थे. वे लोग वहां नहा रहे थे चार बच्चे बाहर बैठे थे जबकि जमशेदपुर के मानगो डिमना रोड न्यू सुभाष कॉलोनी निवासी सृजन कुमार और टेल्को के लक्ष्मीनगर निवासी सोहित सिंह डैम में नहाने के लिए उतर गये. बताया जाता है कि नहाने के दौरान ही वे लोग गहरे पानी में चले गये. इसके बाद उनको बचाने की कोशिश साथियों ने की, लेकिन वे लोग डूब गये. काफी देर के बाद स्थानीय गोताखोरों और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया.
मरने वालों में सोहित सिंह आईसीएसई बोर्ड से राष्ट्रीय स्तर का बॉक्सिंग का चैंपियन था
मृतक सोहित सिंह के परिजनों ने बताया कि उनका पुत्र आईसीएसई स्कूल के राष्ट्रीय स्तर का बॉक्सिंग चैंपियन था जिसे कई पदक प्राप्त हो चुके हैं परिवार को भविष्य है उससे बहुत ही उम्मीदें थी लेकिन आज की घटना ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है.