आलू-प्याज़ लोड पिकउप वैन के अंदर शराब की खेप को बिहार ले जाते बसंतराय पुलिस ने किया जप्त ।।
गोड्डा पुलिस ने एक बार फिर बिहार ले जा रहे शराब की एक बड़ी खेप को पकड़ा है मामला बीते दिन देर रात बसंतराय थाना क्षेत्र के कोरियाना के समीप की है

गोड्डा पुलिस ने एक बार फिर बिहार ले जा रहे शराब की एक बड़ी खेप को पकड़ा है मामला बीते दिन देर रात बसंतराय थाना क्षेत्र के कोरियाना के समीप की है जहां गुप्त सूचना के मुताबिक थाना प्रभारी संजय कुमार ने रात के करीब 2:30 बजे दारु लदे एक पिकअप वैन को जब किया है,
थाना प्रभारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सुचना मिलने के बाद गशती गाड़ी के साथ ऐचामोड गॉव के समीप रात के 2:30 बजे के करीब दारू से लदे गाड़ी को धर दबोचा गया ।
लेकिन अंधेरा होने कि वजह से गाड़ी चालक पुलिस को देख कर गाड़ी को छोड़ कर भाग गया, लेकिन गाड़ी को सुरक्षित जप्त कर थाना लाया गया, जिसमे आलू व प्याज की बोरी के अंदर 28 पेटी अवैध शराब बरामद किया गया इसके साथ 15 बोरी पियाज और 3 बोरी आलू को भी जप्त कर लिया गया।
जिसमे 180 ml की 3 पेटी और 350 ml की 25 पेटी दारू था , जिसकी कीमत लाखो मे बताई जा रही है।बता दें।की पथरगामा से बसंतराय होते हुए कोरियाना के रास्ते ये गाड़ी बिहार कि ओर जा रही थी ।