बाइक चालक हो जाएं सावधान जरा सी लापरवाही बड़े खतरे का कारण बन सकती है….
अगर आप बाइक चालक हैं तो सावधान हो जाइए क्योंकि कभी भी आपके बाइक में आग लग सकती है और इसके जिम्मेदार आप खुद हो सकते हैं। जरा सी लापरवाही आपको एक बड़े घटने की ओर घसीट सकती है ।
- इस वक्त की सबसे बड़ी घटना तस्वीरें आप देख रहे हैं बता दे , घाट डुमरिया प्राइमरी स्कूल के सामने बाइक में आग लग गई , आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ इस देर में बाइक पूरी तरह से जलकर राख हो गई । हुआ यह कि कहलगांव से आ रहे युवक के बाइक में अचानक आग लग गई फिर क्या पेट्रोल ने अपना काम करना शुरू कर दिया और जोरदार ब्लास्ट के साथ बाइक धू-धू कर जलने लगी , बताया जा रहा है कि युवक ग्राम कुरावाह का रहने वाला है और कहलगांव से आ रहा था अचानक बाइक में आग लग गई और बाइक थोड़ी देर में पूरी तरह जलकर राख हो गयी , हालांकि इस घटना में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ है , बाइक में आग लगने के दौरान धूआ इतना तेज था, जिसे देख ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई , और कुछ ही देर में बाइक पूरी तरह से जल गई । ग्रामीणों ने सुरक्षा के लिए बांस से उस बाइक को धक्के मार कर दूसरी ओर गिरा दिया जिससे कि बड़ा खतरा टल गया ।
आए दिन बाइक में आग लग कर जलने की घटना सामने आती रहती है अगर आप इस घटना से बचना चाहते हैं तो अपने बाईक को सही समय पर सर्विसिंग कराते रहें क्लच वायर फ्यूल टैंक बैटरी और समय-समय पर इंजन चेक करवाते रहें । कभी भी अगर आप अपने फ्यूल टैंक को फुल कर रहे हैं तो रुक जाइए वह आपको बड़े खतरे की ओर घसीट सकती है शायद आपको इसका खामियाजा इसी प्रकार भुगतना पड़े ।
लंबी दूरी तक बाइक चलाने के बाद थोड़े समय के लिए फ्यूल टैंक के ढक्कन को खोल दें जिससे कि जो जमा ऐअर है वह निकल जाए । अक्सर इस प्रकार की घटना गर्मी दिनों में खासतौर पर देखी जाती है क्योंकि फ्यूल टैंक में कई बार लीक हो जाती है और बैटरी कसे शार्ट सर्किट होकर वायरिंग के द्वारा आग गाड़ी में तेजी से फैल जाती है और इससे एक जोरदार धमाका हो सकता और आपकी बाइक चंद सेकेंडो में आग से झुलस सकती है । अपने बाइक का समय समय पर सर्विसिंग कराते रहें और सही मैकेनिक से जांच कराएं इस प्रकार की घटना से आप सुरक्षित रह सके ।