गोड्डा:-मेहरमा थाना के सुड़नी गांव में मूर्ती विषर्जन के दौरान 2 समुदाय में मारपीट की घटना सामने आई हैं।मिली जानकारी के मुताबिक सरस्वती मूर्ति भषान के लिए युवकों की टोली सुड़नी के मुस्लिम टोला की ओर से गुजर रही थी।जिस दौरान दूसरे पक्ष से पथराव कर दिया गया।पथराव में कुछ लोगो को हल्की चोट आई हैं।
बता दे कि इस गांव में पिछले 6 वर्षों से 2 गुटो के बीच तनाव बना हुआ है
पुलिस कप्तान की माने तो स्थिति को नियंत्रण करते हुए मूर्ति का विषर्जन कर दिया गया हैं।2 लोग चोटिल है जो खतरे से बाहर है।
उन्होंने बताया कि फिलहाल आवेदन नही आए हैं।शिकायत आते ही नामजद लोगो की गिरफ्तारी शुरू कर दी जाएगी।
इधर इस पूरे मामले पर सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि
“यह है मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी की हिंदू विरोधी सरकार । गोड्डा का सुढनी में सरस्वती माता के विसर्जन पर हमला। पिछले छह महीने में उस गॉंव में यह दूसरी घटना है । भाजपा मुस्लिम तुष्टिकरण के खिलाफ सड़क से संसद तक संघर्ष करेगी”