गोड्डा- जिले के बोआरीजोरजोर प्रखंड अंतर्गत ललमटिया थाना क्षेत्र का हुर्रा -C प्रोजेक्ट बीते 26 दिसंबर 2022 से शुरू हो चुका है बता दें कि वर्षों पहले ईसीएल के इंजीनियरों के द्वारा बोआरीजोर प्रखंड के हरीपुर मौजा और हाहाजोर मौजा समेत आस पास के इलाकों में जमीन के अंदर कोयला मौजूद होने की बात बताई गई थी , इसके बाद वर्ष 2012 तक सरकार सभी गांव के जमीनों को अधिग्रहण कर वहां कोयला निकालने की तैयारी पूरी कर ली गई थी लेकिन कुछ कागजी कार्रवाई को लेकर यहां खनन कार्य शुरू नहीं हो पाया था ,
इसके बाद अब इन इलाकों में ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड अंतर्गत monte-carlo कंपनी द्वारा कोयला खनन कार्य को शुरू कर दिया गया है , 26 दिसंबर से नियमित रूप से यहां खनन कार्य शुरू हो चुका है वही शुरुआती दौर कंपनी 25 हेक्टेयर जमीन पर अपना कार्य शुरू की है और 2 महीनों में करीब 15 से 16 मीटर जमीन के अंदर खुदाई कर ली गई है और लगातार खुदाई कर ऊपरी परत के मिट्टी को निकाला जा रहा है ,
वही कंपनी के प्रोजेक्ट हेड इंद्रमणि रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब और 12 से 13 मीटर की खुदाई के बाद मिट्टी का परत समाप्त हो जाएगा और उसके बाद कोयला निकलना शुरू हो जाएगा , जिसके बाद यहाँ से रोजाना 10000 टन कोयला निकालने का लक्ष्य रखा गया है , 1 साल में 30 लाख टन
कोयला निकालने का लक्ष्य कंपनी द्वारा रखा गया है , वही कंपनी का कार्यालय भी अब तक नहीं बन पाया है बहुत जल्द सारा काम चल रहा है और कार्यालय भी बनकर तैयार हो जाएगा ।