गोड्डा में हो रहे अपराधिक घटनाओं को लेकर क्राइम का ग्राफ बढ़ा

गोड्डा में आए दिन क्राइम का ग्राफ बढ़ता चला जा रहा है जो पुलिस के लिए चुनौती से कम नही अगर हम बात करे हाल ही को दिनों की तो महागमा के गोविंदपुर में होली के अगले सुबह ही एक नाबालिग की लाश खेत में पाई गई थी जांच के बाद पता चला था की प्रेमी ने प्रेमिका को खेत में बुला कर लोहे की रोड से सर पर वार किया था जिसमे प्रेमिका की जान चली गई थी और प्रेमी फरार हो गया था हालांकि पुलिस ने 12 घंटे में ही मामले का निष्पादन कर दिया और प्रेमी( अपराधी) को धर दबोचा था
अगर हम दूसरे मामले की बात करे तो सोमवार की सुबह देवदंड थाना अंतर्गत सुंडमारा गांव की नदी में एक महिला की लाश जमीन में गड़ी हुई पाई गई मौके पर पुलिस पहुंची और दंडाधिकारी के देख रेख में जब लाश को निकाला गया तो बॉडी से सर और दायां हाथ गायब था जिससे ये साफ दिख रहा था की कितनी दरिदंगी से महिला की हत्या की गई थी इसके बाद पुलिस ने दुमका से डॉग स्कॉट मंगवा कर उसकी मदद से मंगलवार की सुबह सिर और दायां हाथ बरामद किया जिसे तेजाब से जला दिया गया था इससे ये साफ पता चलता है की अपराधी ने पूरी तरह से सारे सुराग मिटाने का प्रयास किया है जिस वजह से अभी तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस के लिए बहुत बड़ी चुनौती बनी हुई है
अगर हम तीसरे घटना की बात करे तो सोमवार की शाम मोतिया थाना अंतर्गत मोतिया गांव से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई जिसमे दो नाबालिक बच्ची जिसकी उम्र क्रमशः 7 एव 9 वर्ष है उनके परिजनों द्वारा ये आरोप लगाया की उनके रिश्तेदार ने ही बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया जिसमे परिजनों के शिकायत के बाद मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया
कुछ महीने पहले ऐसी अपराधिक घटना दुमका में देखने को मिली थी । वहां तो घटनाएं स्थिर हो गई लेकिन वैसी स्थिति अब गोड्डा में उत्पन्न हो गई है जो पुलिस के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती है क्यों की ऐसे घटनाओं को देख ये लग रहा की अपराधियों को पुलिस का डर खत्म हो गया और उनका मनोबल काफी बढ़ गया है जिससे वो ऐसे घटनाओं को अंजाम दे रहे है
अगर सुंडमारा घटना की बात करे तो देश के अलग अलग हिस्से से लगातार उनके फोन कॉल्स आ रहे है जिनके घर से महिलाएं गायब है लेकिन अब तक महिला का पहचान नहीं हो पाया है तो लगातार हो रहे ऐसे घटनाओं को देखते हुए ये देखना दिलचस्प होगा की पुलिस ऐसे घटनाओं को रोक पाएगी और अपराधियों पर लगाम लगा पाएगी ।