देवघर जिला के जसीडीह के कैनमन काठी पंचायत की एक शर्मनाक और घिनौनी घटना ने सबको स्तब्ध कर दिया है साथ ही लोगों में आक्रोश भी है …
उसी पंचायत के पूर्व मुखिया अमरनाथ दास ने सरस्वती पूजा के दौरान सरस्वती मां की प्रतिमा के साथ ऐसे घिनौनी हरकत की है जिससे मानवता शर्मसार है , प्रतिमा के साथ अभद्रता करते इस शख्स की तंस्वीर तेजी से वायरल हो रही है और सभी इस कुकर्मी के इस हरकत पर इसकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं …
बताया जाता है कि ये व्यक्ति खुद को अमबेडकर वादी बतलाता है और भगवान और मूर्ति पूजन को नहीं मानता है ..किसी धर्म को नहीं मानना एक अलग बात है लेकिन किसी की आस्था का इस तरह मज़ाक उड़ाना कहाँ तक सही है
आज बाबा साहेब जिंदा होते तो खुद इस घटना को देख शर्मिदा हो गए होते ,इतनी घटिया सोच और धर्म के प्रति नफरत रखने वाले लोगों के वजह से ही समाज मे जहर फैलता जा रहा है …
इस वीडियो के वायरल होने के बाद प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए इस व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज किया है बताया जा रहा है कि FIR दर्ज होने के बाद ये व्यक्ति फरार है जिसके गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है