मोहल्ले वालों ने कैसे किया ब्राउन सुगर बेचने वाली महिला को ट्रैप।
रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कांटा टोली हरिजन बस्ती के नजदीक यू एन आई हाइट बिल्डिंग में आज उस वक्त हो-हंगामा शुरू हुआ जब एक महिला को ब्राउन शुगर बेचते मोहल्ले वालों ने रंगे हाथों पकड़ लिया।

राँची:- रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कांटा टोली हरिजन बस्ती के नजदीक यू एन आई हाइट बिल्डिंग में आज उस वक्त हो-हंगामा शुरू हुआ जब एक महिला को ब्राउन शुगर बेचते मोहल्ले वालों ने रंगे हाथों पकड़ लिया।
दरअसल यू एन आई बिल्डिंग के ऊपरी तल्ले पर असमीना प्रवीण नामक एक महिला अपने परिवार के साथ रहती थी। मोहल्ले वाले को कई दिनों से शक था कि वह महिला मोहल्ले में ब्राउन शुगर बेचती है और उसके ब्राउन शुगर की बिक्री के वजह से मोहल्ले में असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है। जिसके बाद आज मोहल्ले वालों ने उसे सबक सिखाने की ठानी।।
मोहल्ले वालों ने पंचायत बुलाई और पंचायत ने फैसला किया कि आज उस महिला को रंगे हाथों ब्राउन शुगर बेचते हुए ट्रैप करना है। और रणनीति के तहत पंचायत ने सुंदर हेम्ब्रम नामक एक युवक को ₹1000 देकर महिला के पास ब्राउन शुगर खरीदने के लिए भेजा।
महिला ने सुंदर को ₹1000 में एक माचिस की डिब्बी के अंदर बंद कर दो पुड़िया दिया। सुंदर ने बताया कि उस दो पूड़िये के अंदर ब्राउन शुगर था।
जिसके बाद मोहल्ले के सारे लोग वहां इकट्ठा हो गए और पुलिस को फोन किया गया। पुलिस को सूचना के मिलने के बाद लोअर बाजार थाने की पुलिस दलबल के साथ यू एन आई टावर में पहुंची
लोअर बाजार थाने की पुलिस को पहुंचने के बाद मोहल्ले वालों ने पूरे घटनाक्रम को पुलिस को बताया और पुलिस छानबीन में जुट गई ल।लोअर बाजार थाने की पुलिस के साथ साथ चार थाने के पुलिस छानबीन में जुटी।
डीएसपी टेक्निकल,महिला थाना प्रभारी ,लोअर बाजार थाना प्रभारी, सहित पुलिस पधाधिकारी थे इस पूरे मामले की छानबीन की और आरोपी महिला और उनके पति को हिरासत में लिया है। पुलिस ने घटनास्थल से ब्राउन शुगर गाजा और कई प्रतिबंधित चीजें जब्त की है