झारखण्ड के साहिबगंज जिले में दिनदहाड़े गोलियों के तड़तड़ाहट से गूंज उठा. एक किसान को पांच गोली मारी. बेखबर रही पुलिस.

झारखण्ड के अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है इन अपराधियों के जेहन मे डर नाम का चीज नहीं है. खासकर साहिबगंज जिले में इन दिनों अपराधियों का मन से पुलिस का ख़ौफ़ मिटता हुआ नजर आ रहा है,लगातार घटनाये घट रही है.बैखोप अपराधी दीनदहाड़े गोली चलाकर फरार हो जा रहे है.जिले में पुलिस को इसकी भनक तक तक नहीं लग पा रही है. मामला साहिबगंज जिले के जिरवा बाडी ओपी थाना क्षेत्र पर स्तिथ लोहंडा गांव में दिनदहाड़े एक 55 वर्षीय व्यक्ति को ताबड़तोड़ गोलियां अपराधियों ने मारकर घायल कर दिया और सभी अपराधी मौके से फरार हो गया। गोलियों की कड़कडाहट की गूंज सुनने के बाद आसपास के ग्रामीण दौड़कर घटनाथल पर पहुँचे,और घायल व्यक्ति को आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया। जहाँ गंभीर रूप से घायल व्यक्ति जिंदगो मौत से जूझ रहा है.
बताया जा रहा है कि घायल व्यक्ति राकेश कुमार मंडल जिले के चानन गांव के निवासी थे जहां लोहंडा गांव में अपने खेत में खेसारी और चुना उखाड़ने के लिए आये थे इसी बीच कुछ नाकबपोश अपराधियों ने बाइक पर सवार हो कर आए और किसी बात को लेकर एक दूसरे में नोकझोक होने लगा इसी दौरान अपराधियों ने पिस्टल निकाल कर उक्त किसान पर ताबड़तोड़ गोलीयों की बौछार कर दी. गोली लगते ही किसान राकेश मंडल घायल हो गया।जिसे आननफानन मे ग्रामीणों ने घायल राकेश को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.वहीं राकेश मंडल ने बताया कि बाइक पर सवार होकर 6 लोग आए हुए थे जिसमें से 3 की पहचान कर लिया है।इधर घायल व्यक्ति का इलाज फिलहालसदर अस्पताल में सिविल सर्जन डॉक्टर के देख रेख में किया जा रहा है,वहीं पीड़िता के बयान पर पुलिस घटना से जुड़ी एक-एक कड़ी को जोड़ कर मामले की जांच में जुट गई है ।
क्या कहते है चिकित्सक
जिले के अस्पताल मे चिकित्सा कर रहे चिकित्सक के मुताबिक घायल को पांच गोली मारी गई है. हाथ, बांह सहित मुंह मे गोली मारी है. जिसका इलाज कराया जा रहा है.
विवाद जमीन का होने के वज़ह से मारी अपराधियों ने मारी गोली
चानन गांव के रहने वाले घायल किसान के मुताबिक जमीन का विवाद चल रहा है इसी वजह से उसी गांव के सतीश मण्डल के पुत्र विष्णु मण्डल,बुढ़ा मण्डल और बबलू मण्डल सहित छह अपराधियों ने दस गोली मुझ पर फायर कर दिया है.