गोड्डा- गोड्डा पीरपैंती NH133 की बदहाल स्थिति को देखते हुए आज कांग्रेस से महागामा विधानसभा की विधायक दीपिका पांडे सिंह सड़कों पर बने गड्ढे में उतरकर नहाने लगी और केंद्र सरकार को दोष देते हुए कहा कि मई महीने में ही इस सड़क की मरम्मत और निर्माण के लिए NHAI को सौंप दिया गया था , और इस सड़क का कॉन्ट्रैक्ट भी हो गया ।। बावजूद इसके ठेकेदारों द्वारा इस पर अब तक काम शुरू नहीं हुआ है जबकि रोजाना यहां पर तालाब से भी अधिक पानी जमा हो जाता है और लोगों को रोज तकलीफ हो तो गुजारना पड़ता है , साथ ही विधायक दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि NH के सड़कों को राज्य सरकार नहीं बनवा सकती यह केंद्र सरकार के नियम में है लेकिन फिर भी कई बार विधायक फंड से सड़क के इस गड्ढे को भरने का काम किया गया है लेकिन जब से कॉन्ट्रैक्ट हुआ है समय इस सड़क की स्थिति दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है और दुर्घटनाएं भी बढ़ रही है , लेकिन केंद्र सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है , वही विधायक दीपिका पांडे सिंह ने गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे पर तंज कसते हुए कहा कि या तालाब का पानी नहीं बल्कि या निशिकांत दुबे का गंगाजल है जिसमें रोजाना लोग डुबकी लगाते हैं वहीं बीते दिन एक स्थानीय लोगों ने भी किस गधे के पानी में घुसकर मुंडन कराया था और केंद्र सरकार और कांट्रेक्टर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था ।
दीपिका पांडे सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा …..
*वही दीपिका पांडे सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब तक इस सड़क की मरम्मती अब शुरू नहीं होती है तब तक मैं इस पानी में इसी प्रकार से अनिश्चितकालीन तक बैठी रहूंगी*