हेमंत सोरेन की नियोजन नीति के खिलाफ झारखंड बंद आज, इंटर की परीक्षा टली
हेमंत सोरेन की नियोजन नीति के खिलाफ झारखंड बंद आज, इंटर की परीक्षा टली

बेरोजगारी और नियोजन नीति के मुद्दे पर हेमंत सरकार के विरोध में बेरोजगार युवाओं 19 अप्रैल को झारखंड बंद का ऐलान किया है। जिसको देखते हुए सोमवार को झारखंड अधिविद्य परिषद् (जैक) ने 19 अप्रैल को होने वाली इंटर की दोनों पाली की परीक्षा को स्थगित कर दिया है। इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस अधिसूचना के तहत 19 अप्रैल को होने वाली परीक्षा अब 20 अप्रैल को दो पालियों में होगी। प्रथम पाली सुबह 10.45 से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से 3.15 बजे तक आयोजित की जाएगी। जय की ओर से सभी परीक्षा केंद्र प्रभारियों को कहा गया है कि इस संबंध में 18 अप्रैल को होने वाली परीक्षा के दौरान छात्रों को सूचित करें। ताकि विद्यार्थियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो झारखंड में 1932 आधारित खतियान के आधार पर स्थानीय नियोजन नीति लागू करने कि मांग को लेकर अलग-अलग छात्र संगठनों ने 19 अप्रैल यानी बुधवार को राज्य बंद का आह्वान किया है. इसी कड़ी में मंगलवार को छात्र संगठनों ने मशाल जुलूस निकालकर नारेबाजी की और झारखंड बंद को सफल बनाने का आह्वान किया. झारखंड के स्थानीय मूलवासी झारखंडी छात्र संघों ने सूबे में 1932 आधारित खतियान के अनुरूप नियोजन नीति लागू करने कि मांग रखी है.
झारखंडी छात्र बीते चार महीनों से इसको लेकर मांग करते आ रहे हैं और सोशल मीडिया के जरिए अपनी मांगों का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. इसका असर भी देखा जा रहा है. भारी संख्या में स्थानीय छात्र और उससे जुड़े संगठन खतियान आधारित स्थानीय नीति की मांग के समर्थन में आगे आ रहे हैं. छात्रों का कहना है कि वर्तमान सरकार 60-40 के फॉर्मूले पर नियोजन नीति को लागू कर रही है जो यहां के स्थानीय मूलवासी के भावनाओं के साथ खिलवाड़ है. छात्रों का आरोप है कि जेएमएम-कांग्रेस सरकार ने चुनावी घोषणा पत्र में भी 1932 आधारित खतियान के आधार पर नियोजन नीति लाने कि बात कही थी, लेकिन आज ठगने का काम किया जा रहा है.