विधायक इरफ़ान अंसारी ने महागामा को बताया ” मिनी पाकिस्तान ” .. क्या ये बयान महागामा के मुस्लिम वोटरों का अपमान नहीं है?
विधायक इरफ़ान अंसारी ने महागामा को बताया " मिनी पाकिस्तान " .. क्या ये बयान महागामा के मुस्लिम वोटरों का अपमान नहीं है?

विधायक इरफ़ान अंसारी ने महागामा को बताया ” मिनी पाकिस्तान ” .. क्या ये बयान महागामा के मुस्लिम वोटरों का अपमान नहीं है?
TEAM_JILLATOP : अपने बयानों के लिए सुर्खियों में रहने वाले विधायक इरफ़ान अंसारी एक बार फिर विवादों में खड़े हैँ l एक निजी चैनल को दिए जा रहे इंटरव्यू में विधायक इरफ़ान अंसारी पहले ये बोलते नजर आते हैँ की ” महागामा मिनी पाकिस्तान है ” फिर थोड़ा रुकते हैँ और कहते हैँ की वोटर के तौर पर मिनी पाकिस्तान है l बस इसी बयान पर झारखण्ड की सियासत एक बार फिर गरमाते हुए नजर आती है l
आखिर क्या मतलब था ” मिनी पाकिस्तान ” का
विधायक इरफ़ान अंसारी अपने बयान में ये कहते हुए भी नजर आते हैँ की बीजेपी सांसद एक बड़े नेता हैँ l और फिलहाल इतने बड़े हैँ की कोई हिन्दू कैंडिडेट उनको गोड्डा लोकसभा से चुनाव नहीं हरा सकता है l इसी बाबत विधायक इरफ़ान कहते हैँ की महागामा मिनी पाकिस्तान है l अगर सांसद निशिकांत दुबे को कोई हरा सकता है तो वो कोई मुस्लिम कैंडिडेट हीं हरा सकता है l
आखिर मिनी पाकिस्तान की उपाधि महागामा को हीं क्यों
पूरे गोड्डा लोकसभा में महागामा एक ऐसा क्षेत्र है जो कि सबसे ज्यादा मुस्लिम बहुल क्षेत्र है l महागामा में मुस्लिम वोटरों की संख्या बाकी गोड्डा लोकसभा के प्रखंड या विधानसभा से अधिक मान जाती है l झारखंड की राजनीति में महागामा विधानसभा के मुस्लिम वोटर एक अहम रोल निभाते हैं l माना यह भी जाता है कि 2019 विधानसभा चुनाव में महागामा को कांग्रेस की सीट पर जीत इसलिए भी हासिल हुई क्योंकि मुस्लिम वोटर ने एकतरफा वोट कांग्रेस के प्रत्याशी दीपिका पांडे सिंह को दिया l
कोई हिंदू कैंडिडेट निशिकांत दुबे को नहीं हरा सकता – इरफ़ान
महागामा को मिनी पाकिस्तान की उपाधि देने वाले इरफान अंसारी ने अपने बयान में यह भी कहा कि गोड्डा लोकसभा में बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे को कोई हिंदू कैंडिडेट नहीं हरा सकता है l इरफान अंसारी का यह बयान शायद यह भी दर्शाता नजर जाता है कि आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में जिस तरीके से जनता प्रदीप यादव और महागामा से ही विधायक दीपिका पांडे सिंह को कांग्रेस की उम्मीदवारी के लिए दावेदार मान रही है वह निशिकांत दुबे को नहीं हरा पाएंगे l
इरफान अंसारी से कुछ सवाल
सवाल नम्बर 1 –
भारत के 28 राज्यों में से एक झारखंड के 81 विधानसभा के जामताड़ा से लोकतांत्रिक तरीके से चुने जाने के बाद आखिर किस हक से विधायक इरफान अंसारी भारत के किसी विधानसभा के किसी जाति बाहुल्य क्षेत्र को किसी दुश्मन देश की उपाधि दे देते हैं ?
सवाल नंबर 2 –
यह सरेआम चर्चा है कि विधायक दीपिका पांडे सिंह और प्रदीप यादव दोनों ही गोड्डा लोकसभा में 2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार हो सकते हैं l
तो क्या अपनी ही पार्टी के लोकसभा उम्मीदवारों को इरफान अंसारी यह कहना चाहते हैं कि आप हिंदू हैं इसलिए आप गोड्डा लोकसभा में चुनाव नहीं जीत सकते ?
सवाल नंबर 3 –
कुछ दिनों पहले इरफान अंसारी इफ्तार की पार्टी में शिरकत करने महागामा पहुंचे थे l इरफान अंसारी के साथ मंत्री बादल पत्रलेख इरफान अंसारी के पिता फुरकान अंसारी महागामा के विधायक दीपिका पांडे सिंह राजेश ठाकुर सहित अन्य बड़े नाम भी शामिल थे l कब सवाल नंबर 3 यह कि यह सभी लोग भारत के किस क्षेत्र में थे या फिर मिनी पाकिस्तान गए थे?
सवाल नंबर 4 –
विधायक इरफान अंसारी के पिता यानी कि पूर्व सांसद फुरकान अंसारी गोड्डा लोकसभा से सांसद रह चुके हैं l
तो क्या विधायक इरफान अंसारी के पिता गोड्डा लोकसभा के नहीं बल्कि किसी मिनी पाकिस्तान के सांसद थे ?
सवाल नंबर 5 –
विधायक इरफान अंसारी के बयानों से यह स्पष्ट होता है कि वह महागामा को मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र कहना चाहते थे l तो फिर आखिर किस कारण महागामा को मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र ना बोलकर वह मिनी पाकिस्तान की उपाधि दे गए l क्या यह महागामा विधानसभा के मुस्लिम वोटरों का अपमान नहीं है ?
सवाल नंबर 6-
अपने आप को दीपिका पांडे सिंह का खुले मंच से भाई बताने वाले विधायक इरफान अंसारी से यह भी सवाल होना चाहिए कि क्या कांग्रेस की विधायक दीपिका पांडे सिंह महागामा के नहीं बल्कि मिनी पाकिस्तान की विधायक हैं ?
सवाल नंबर 7 –
चलिए 1 मिनट के लिए इरफ़ान अंसारी के हिंदू कैंडिडेट को निशिकांत दुबे से न जीत पाने वाली बात मान भी ली जाए l तो फिर आखिर मुस्लिम उम्मीदवारों में कौन होगा गोड्डा लोकसभा का उम्मीदवार ? इरफान अंसारी के पिता फुरकान अंसारी या फिर खुद विधायक इरफान अंसारी ?
सवाल और भी कई सारे हैं जो विधायक इरफान अंसारी से पूछे जाने चाहिए l जैसे कि आखिर किसने हक़ दिया विधायक इरफान अंसारी को की किसी विधानसभा के किसी जाति विशेष के वोटरों को मिनी पाकिस्तान की उपाधि दे देने का l आखिर विधायक इरफान अंसारी अपने मिनी पाकिस्तान वाले बयान से क्या जताना चाहते थे l क्या विधायक इरफान अंसारी के इन बयानों से महागामा विधानसभा की जाति विशेष वोटरों का अपमान नहीं हुआ है l और क्या विधायक इरफान अंसारी अपने इस बयान के लिए माफी मांगेगे l