अब गर्मी छुट्टी में नही बल्कि गर्मी छुट्टी के बाद जारी किया जाएगा सरकारी स्कूल के बच्चों का रिजल्ट , जाने किस तिथि को होगा रिजल्ट जारी….
अब गर्मी छुट्टी में नही बल्कि गर्मी छुट्टी के बाद जारी किया जाएगा सरकारी स्कूल के बच्चों का रिजल्ट , जाने किस तिथि को होगा रिजल्ट जारी....

झारखंड में प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों को अब गर्मी छुट्टी में उत्तर पुस्तिकाओं का कॉपी चेक नहीं करना होगा और ना ही गर्मी छुट्टी में स्कूल खोलकर बच्चों के बीच रिजल्ट कार्ड बांटनी होगी , झारखंड शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद यानी कि (JCERT) मैं अपने दिए गए फरमान को वापस ले लिया है और कॉपी चेक करने की तिथि में बदलाव कर दिया है , जहां पहली कक्षा से सात्विक कक्षा की वार्षिक परीक्षा का परिणाम अब 12 जून को निकलेगा वही जिलों में गर्मी की छुट्टी के अनुरूप रिजल्ट चेक करने की तिथि में भी बदलाव किया गया है , वहीं गुरुवार को JCERT के निर्देशक किरण कुमारी पासी ने मूल्यांकन वर रिजल्ट जारी किए जाने के स्टेडियम में संशोधन किया है जिसके तहत 12 जून को सभी स्कूलों में छात्रों व अभिभावकों की संगोष्ठी बुलाकर रिजल्ट देना अनिवार्य किया गया है।
बता दें कि JCERT ने बुधवार को जारी किए गए अपने आदेश में कहा था कि शिक्षक गर्मी की छुट्टी के दौरान अपने घरों में ही पहली से सातवीं कक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं को चेक करेंगे जिस से 31 मई तक पूरा करने को कहा गया था और गर्मी छुट्टी के बीच में ही 1 जून को स्कूल खोलकर बच्चों के बीच रिपोर्ट कार्ड का भी वितरण करना था इसके बाद अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ समेत अन्य शिक्षक संघ ने भी इसका विरोध किया था । वहीं इस विरोध की बाद गुरुवार को JCERT ने अपने फरमान को वापस लेते हुए गर्मी छुट्टी के बाद 12 जून को रिजल्ट जारी करने का निर्देश दिया है ।