रांची के पूर्व DC IAS छवि रंजन गिरफ्तार, जमीन से जुड़ा है मामला
रांची के पूर्व DC IAS छवि रंजन गिरफ्तार, जमीन से जुड़ा है मामला

राँची के पूर्व DC IAS छवि रंजन गिरफ्तार
राँची:-जमीन से जुड़े मामले में पूछताछ के बाद झारखंड कैडर के आईएएस अधिकारी आईएएस छवी रंजन को ED ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दे कि पिछले 15 दिनों के अंदर दूसरी बार ED द्वारा छवि रंजन को पूछताछ के लिए ED के रीजनल ऑफिस रांची में बुलाया गया था।।
पहले दिन करीबन 10 से 12 घंटे पूछताछ के बाद छवि रंजन को ED ने घर जाने की इजाजत दे दी थी। पर आज सुबह जब आईएस छवि रंजन ED के कार्यालय पहुंचे तो करीबन 12 घंटे की पूछताछ के बाद आज ED ने उन्हें हिरासत में ले लिया है। दरअसल जमीन से जुड़े मामले में फर्जी डीड बनाकर जमीन बेचने के आरोप में ईडी ने उनसे पूछताछ शुरू की थी। इससे पहले भी इस मामले में ईडी ने 7 लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है। जिसमें बड़गाई अंचल के सीआई के साथ-साथ रिम्स के लैब टेक्नीशियन और 5 लोग को ED ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी।जिसके बाद ED ने आईएएस अधिकारी छवि रंजन को समन भेजा था।।
पहले समन में छवि रंजन ED के कार्यालय नहीं पहुंचे थे वही दूसरे समन में जब वह पहुंचे तो उनसे करीबन 10 से 12 घंटे पूछताछ की गई वही इस संबंध में जब वह हाजिर हुए तो 10 से 12 घंटे पूछताछ के बाद उन्होंने हिरासत में ले लिया है इधर हिरासत में लेने के बाद छवि रंजन की पत्नी और वकील भी ED के कार्यालय पहुंचे हैं।